15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी जो जिम्मेवारी देगी, उसे बखूबी निभाऊंगा : रघुवर दास

पार्टी जो जिम्मेवारी देगी, उसे बखूबी निभाऊंगा : रघुवर दास

रजरप्पा. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचे. उन्होंने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना कर मत्था टेका. नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. पूजा-अर्चना के पश्चात श्री दास ने पत्रकारों से कहा कि मैं भाजपा का एक सच्चा सिपाही हूं. भाजपा का मिशन फिट एंड फाइटिंग है. अगर राज्य सरकार जनादेश का सम्मान नहीं करेगी, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की रूप रेखा तैयारी की जायेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे बखूबी निभायेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का आम कार्यकर्ता हूं, समर्पित भावना से राज्य हित के लिए काम करूंगा. उन्होंने घुसपैठ और धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए इसे राज्य हित के लिए खतरनाक बताया. झारखंड चुनाव में हार के बारे में कहा कि पार्टी इसकी समीक्षा और मूल्यांकन कर चुकी है. अब 2024 से सबक लेकर 2025 में नयी ऊर्जा से काम करना है. इस दौरान श्री दास के रजरप्पा पहुंचने पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी एवं रामगढ़ जिला के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने स्वागत किया. इससे पूर्व शुभाशीष पंडा, छोटू पंडा, गुड्डू पंडा, राकेश पंडा ने पूर्व मुख्यमंत्री से पूजा करायी. उधर, रजरप्पा मोड़ में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री दास का स्वागत किया. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेहता, अमृतलाल मुंडा, धनंजय पुटूस, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, युगेश महतो, रमेश प्रसाद वर्मा, पीएन सिंह, जयंत पोद्दार, दिलीप दांगी, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, बबलू साव, मनोज महतो, रवि हाजरा, खेदन स्वर्णकार, सूरज वर्मा, रवींद्र प्रसाद वर्मा, मुकेश सिन्हा, देवकी महतो, अंकित सिंह, राहुल पासवान, छोटू केवट, मुकेश यादव, अजय जायसवाल, जावेद सलीम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें