17वें राउंड के बाद आजसू व कांग्रेस समर्थकों की धड़कन रही तेज
17वें राउंड के बाद आजसू व कांग्रेस समर्थकों की धड़कन रही तेज
गिद्दी (हजारीबाग). मांडू विधानसभा सीट से आजसू के निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयप्रकाश भाई पटेल को 231 मत से पराजित किया है. पूरे झारखंड में यह सबसे छोटी जीत है. मांडू सीट के लिए 22 राउंड तक मतगणना हुई. जेपी भाई पटेल ने 17 राउंड तक लगातार बढ़त बनायी, लेकिन 18वें राउंड से लेकर अंतिम राउंड तक तिवारी महतो ने बढ़त बना कर जीत हासिल कर ली. इस दौरान आजसू व कांग्रेस समर्थकों की धड़कन बढ़ती-घटती रही. दारू प्रखंड की एक पंचायत, चुरचू व डाड़ी प्रखंड में जेपी भाई पटेल को अधिक मत मिले, तो निर्मल महतो को मांडू, टाटीझरिया व विष्णुगढ़ में अधिक मत मिले हैं. जहां-जहां महतो जाति की आबादी है, वहां झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बिहारी महतो को अधिक मत मिले हैं. मांडू में जीत तिवारी महतो की हुई है, पर चर्चा में हैं बिहारी महतो : मांडू सीट से आजसू के तिवारी महतो ने जीत हासिल की है. तिवारी महतो ने मांडू से कई बार चुनाव लड़ा है, लेकिन जीत इस बार उन्हें मिली है. उनकी जीत की चर्चा हो रही है, पर सबसे ज्यादा चर्चा झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बिहारी महतो की है. बिहारी महतो को 71,276 वोट मिले हैं. मांडू में महतो मतदाताओं की संख्या एक लाख के आस-पास है. चर्चा है महतो मतदाताओं के अधिकांश मत उन्हें ही मिले हैं. इसके अलावा उन्हें अन्य वर्गों के भी मत मिले हैं. बिहारी महतो ने जितना मत हासिल किया है, उसकी चर्चा ज्यादा हो रही है. संजय को लोस चुनाव में डेढ़ लाख व विस चुनाव में 851 मत मिले : संजय कुमार मेहता पिछले लोकसभा चुनाव में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़े थे. वह जयराम महतो की पार्टी झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के उम्मीदवार थे. उन्हें एक लाख 57 हजार के आस-पास मत मिले थे. संजय कुमार मेहता इस बार मांडू सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े, उन्हें सिर्फ 851 मत मिले हैं. इस मत को लेकर उनकी भी चर्चा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है