फैक्ट्री से उत्पन्न प्रदूषण के विरोध में ग्रामीणों ने की बैठक

फैक्ट्री से उत्पन्न प्रदूषण के विरोध में ग्रामीणों ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:44 PM

कुजू. कुजू पूर्वी पंचायत व आस-पास के ग्रामीणों ने तरवाटांड़ मैदान में रविवार को श्री राम पावर लिमिटेड फैक्ट्री से उत्पन्न समस्याओं को लेकर आम सभा की. सभा की अध्यक्षता पारो देवी ने की. बैठक में 12 सूत्री मांगों पर विचार -विमर्श किया गया. इसमें वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने, पावर प्लांट से विद्युत आपूर्ति, स्थानीय बेरोजगारों को योग्यता अनुसार 70% रोजगार मुहैया कराने, महीना में कम से कम एक बार चिकित्सा शिविर लगाने, शिक्षा के क्षेत्र में विकास के कार्य करने, पंचायत में एंबुलेंस देने, श्रीराम पावर प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था करने, फैक्ट्री के आसपास पौधरोपण करने, आरा कांटा से नया मोड़ तक तीन बार पानी छिड़काव करने, फैक्ट्री में कार्य कर रहे मजदूरों काे उचित मजदूरी देने की मांग की गयी. बैठक में अंचला देवी, पुष्पा देवी, प्यारी देवी, गीत देवी, पानो देवी, मान्य देवी, पारो देवी, अहिल्या देवी, संजू कुमारी, अनिता कुमारी, अनु कुमार, फुल कुमारी देवी, संजू देवी, बसंती देवी, रेणु देवी, ममता देवी, दुलारी कुमारी, उर्मिला देवी, संजू देवी, लाजवंती देवी, पिंकी देवी, डाकू देवी, बसंती देवी, रेखा देवी, निशा कुमारी, सुलेखा कुमारी, गीता देवी, रानी देवी, सीमा देवी, रेखा देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version