23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बढ़ रहा है पतरातू डैम का जलस्तर, तीन फाटक खोल किया जा रहा जलनिकासी का काम

पीटीपीएस के अधिकारी लगातार लोगों से इस बात की अपील कर रहे हैं कि वे नलकारी नदी के पास ना खुद जाएं और न ही जानवरों जाने दें.

अजय तिवारी, रामगढ़ : रामगढ़ के पतरातू डैम में विभिन्न पहाड़ी नदियों के मिलने और बारिश की वजह जलस्तर में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. रविवार सुबह को 1328 रेडियस लेवल जलस्तर को बनाये रखने के लिए डैम का एक और फाटक खोल दिया गया ताकि यह खतरे के निशान के पार न चला जाए. अब डैम के कुल तीन फाटक से जल निकासी का कार्य हो रहा है. इससे पहले शनिवार को भी जलस्तर को बनाये रखने के लिए एक फाटक खोला गया था, लेकिन रविवार की अहले सुबह पता चला कि डैम के वाटर लेवल काफी बढ़ गया है. जिसके बाद अधिकारियों एक और फाटक खोलने के निर्णय लिया.

अधिकारियों ने लोगों से क्या अपील की

पीटीपीएस के अधिकारी लगातार लोगों से इस बात की अपील कर रहे हैं कि वे नलकारी नदी के पास ना खुद जाएं और न ही जानवरों जाने दें. उनका कहना है कि विभिन्न स्रोतों से लगातार पानी आने के कारण डैम का जलस्तर पहले के मुकाबले बहुत बढ़ गया है. तीन फाटक खोलने का नतीजा ये है कि दामोदर और नलकारी नदी तेजी से बढ़ गया है. उन्होंने कहा है कि हम स्थिति पर 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं ताकी स्थिति हमारे नियंत्रण से बाहर न जाएं.

ये दो नदियां हैं डैम का मुख्य जलस्त्रोत

बता दें कि पतरातू डैम के जलस्तर को यथावत बनाए रखने के लिए गुरुवार को तीन नंबर फाटक को तीन इंच के लिए खोल दिया गया था. वहीं शनिवार को भी 6 नंबर फाटक को छह इंच के लिए खोल दिया गया. डैम का मुख्य जलस्त्रोत नलकारी और घाघरा नदी है. जहां से बारिश के कारण ये दोनों उफनायी हुई है. वर्तमान में पतरातू डैम की क्षमता रेडियूस लेवल है. जबकि वर्तमान में इसका जलस्तर 1328 रेडियस लेवल है. जिससे यथावत बनाये रखने के लिए एक के बाद एक फाटक खोल जा रहे हैं.

Also Read: रामगढ़ के पतरातू डैम का जलस्तर फिर बढ़ा तो दूसरा फाटक भी खोलना पड़ा, लोगों से की गयी ये अपील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें