.पतरातू क्षेत्र में अवैध खनन व कोयले की तस्करी जारी

.पतरातू क्षेत्र में अवैध खनन व कोयले की तस्करी जारी

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 10:06 PM

पतरातू/ केदला. पूरे पतरातू क्षेत्र में अवैध खनन व कोयले की तस्करी जारी है. सब कुछ जानते हुए भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे आम-आवाम में इस बात की चर्चा है कि इस अवैध कारोबार में राजनेताओं से लेकर पुलिस की मिलीभगत है. साइकिल व बाइक से कोयला ढोने, जंगल में बने स्टॉक, कोयला को ट्रक से बाहर भेजने का काम बदस्तूर जारी है. ज्यादातर कोयला बरका-सयाल की कोलियरियों से पतरातू में लाकर जमा किया जा रहा है. तस्करों की पैठ ऐसी है कि थाना के सामने से गुजरने वाली उनकी गाड़ियों को पुलिस वाले नहीं रोकते हैं. वहीं, सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना के सुरक्षा विभाग ने ओपी पुलिस की मदद से शुक्रवार को छह नंबर में अवैध खदान की डोजरिंग करायी. सुरक्षा प्रभारी सुखदेव प्रसाद ने बताया कि कुछ स्थानीय कोयला तस्कर अवैध रूप से भूमिगत खदान बना कर कोयला निकाल रहे थे. परियोजना के आसपास किसी तरह से अवैध खनन कार्य नहीं करने दिया जायेगा. ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि अवैध खनन पर हर हाल में रोक लगायी जायेगी. कोयला तस्करी में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर वेस्ट बोकारो ओपी के सअनि संजय बेदिया, वन विभाग के संतोष टोप्पो, एरिया के सुरक्षा अधिकारी डॉ आरके बिमल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version