पतरातू डैम पर जुटने लगी पिकनिक मनाने वालों की टोली
पतरातू डैम पर जुटने लगी पिकनिक मनाने वालों की टोली
पतरातू. नव वर्ष के आगमन के मौके पर पिकनिक मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है. पतरातू डैम के दक्षिणी छोर कटुआ कोचा पर पिकनिक मनाने वालों की टोली पहुंचने लगी है. लोग यहां दिनभर पिकनिक मनाते हैं और खूबसूरत वादियों में सैर सपाटा करते हैं. रांची, रामगढ़, हजारीबाग क्षेत्र से कई टोलियां शनिवार को पिकनिक मनाने डैम पहुंची थी. यहां पहुंचने वाले लोगों को पतरातू लेक रिसोर्ट, नेतुआ टापू, पिठोरिया घाटी व पलानी झरना खूब भा रहा है. घंटों तक लोग पतरातू डैम में नौका व स्पीड बोट का आनंद उठा रहे हैं. डैम के पानी के ऊपर उड़ने वाले प्रवासी पक्षी भी लोगों का मन मोह रहे हैं. लेक रिसोर्ट का पार्क भी लोगों को पसंद आ रहा है. पतरातू-पिठोरिया घाटी की खूबसूरती को निहारने व घाटी की खूबसूरती के साथ लोग तस्वीरें लेने में व्यस्त हो गये हैं. पतरातू डैम के नेतुआ टापू पर नाव या स्पीड बोट से पहुंचकर लोग घंटों तक समय गुजार रहे हैं. शनिवार को पिकनिक मनाने रांची से पहुंचे नरेश सिन्हा, रूपेश अग्रवाल, दिनेश कुमार ने बताया कि इस जगह पर चाहे जितनी बार आ जायें, मन नहीं भरता है. यहां बार-बार आने को जी करता है. अभी भले ही हमलोग पिकनिक मनाने पहुंचे हैं, लेकिन साल में तीन-चार बार सैर सपाटे के लिए भी जरूर आ जाते हैं. यहां की खूबसूरती दीवाना बना देती है. जनवरी में भी यहां आने की प्लानिंग है. मालूम हो कि दिसंबर से लेकर जनवरी महीने तक यहां पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ उमड़ती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है