नव वर्ष पर पतरातू में दूसरे दिन उमड़ी सैलानियों की भीड़
पतरातू में दूसरे दिन उमड़ी सैलानियों की भीड़
पतरातू. नव वर्ष के दूसरे दिन दो जनवरी को भी पतरातू डैम व रिसॉर्ट में सैलानियों की भीड़ उमड़ी. यहां दूसरे राज्यों से भी लोग पिकनिक मनाने व सैर-सपाटे के लिए पहुंचे थे. डैम परिसर व आसपास कई बसें खड़ी थीं. ज्यादातर बसें पश्चिम बंगाल से पहुंची थीं. लोगों ने पतरातू डैम में नौका विहार, स्पीड बोटिंग, झूले व घुड़सवारी का आनंद लिया. डैम के दक्षिणी छोर कटुआ कोचा में पिकनिक मनायी और पलानी झरना का भी भ्रमण किया. पतरातू-पिठोरिया घाटी के आकर्षक नजारे को भी निहारा. डैम क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाये गये हैं. डैम का आइलैंड टापू भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग यहां बोट से पहुंच रहे हैं. डैम के फाटक के समीप मां पंचबहिनी मंदिर में पूजा भी कर रहे हैं. सैलानियों की सुरक्षा में डैम क्षेत्र व सड़कों पर स्थानीय पुलिस ड्यूटी दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है