रामगढ़. जिले के विकास के लिए उपायुक्त चंदन कुमार ने डीएमएफटी मद से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पीसीसी पथ निर्माण के लिए 70 करोड़ राशि की स्वीकृति दी है. इससे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है. पत्रकार सम्मेलन में उपायुक्त ने बताया कि जिले के विकास व लोगों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्प है. उन्होंने जिले के सभी लोगों से कहा कि यदि किसी को लगता है कि उनके क्षेत्र में पीसीसी पथ होना चाहिए, तो वह अविलंब अपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. उपायुक्त ने जिले की सभी पंचायतों में डीएमएफटी फंड से बन रहे पीसीसी पथ की सूची भी जारी की है. उपायुक्त ने जिले भर में बन रहे 121 पीसीसी पथों की सूची जारी की है. उपायुक्त ने बताया कि डीएमएफटी के तहत हो रही निर्माण कार्य योजनाओं की जानकारी के लिए वेबसाइट के माध्यम से आम लोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सभी कार्य जिला परिषद, रामगढ़ द्वारा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है