70 करोड़ रुपये की लागत से होगा पीसीसी पथ का निर्माण

70 करोड़ रुपये की लागत से होगा पीसीसी पथ का निर्माण

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:32 PM
an image

रामगढ़. आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के बाद रामगढ़ जिला के विकास के लिए उपायुक्त चंदन कुमार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा को दुरुस्त करने के लिए डीएमएफटी मद से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पीसीसी पथ निर्माण के लिए लगभग 70 करोड़ की राशि की स्वीकृति दे दी है. इससे रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पीसीसी पथ का निर्माण किया जायेगा. उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिला के विकास व लोगों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र तक आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 70 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. यह कार्य पहले ही किया जाता, परंतु आदर्श आचार संहिता लग जाने से विलंब हुआ. उन्होंने जिले के सभी लोगों से कहा कि किसी को लगता है कि उनके क्षेत्र में पीसीसी पथ होना चाहिए, तो वह अविलंब अपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. सभी कार्य जिला परिषद रामगढ़ द्वारा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version