14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पड़रिया में ग्रामीणों ने पीसीसी पथ का निर्माण कार्य घंटो रोका

ग्रामीणों ने एक बार फिर गुरुवार को पड़रिया में पीसीसी पथ का निर्माण कार्य घंटो रोक दिया.

फोटो 27गिद्दी4-कार्य रोकते ग्रामीण

गिद्दी(हजारीबाग). ग्रामीणों ने एक बार फिर गुरुवार को पड़रिया में पीसीसी पथ का निर्माण कार्य घंटो रोक दिया. ग्रामीणों में अभिकर्ता के प्रति नाराजगी है. ग्रामीण पीसीसी पथ को बेहतर ढंग से बनाने की मांग कर रहे हैं. पड़रिया गांव में डीएमएफटी फंट से राजेंद्र सिंह के घर से लेकर अरगड्डा कांटा तक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने सुबह 10 बजे निर्माण कार्य रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि इसमें जो बालू उपयोग किया जा रहा है. उसमें मिट्टी की मात्रा अधिक है. प्राक्कलन के तहत सीमेंट, गिट्टी व बालू नहीं लगाया जा रहा है. कार्य जैसे-तैसे पूरा किया जा रहा है. फिलिंग का कार्य भी ठीक से नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अभिकर्ता से प्राक्कलन की मांग की जाती है, लेकिन वह देने से इंकार कर रहे है. ग्रामीणों ने मुखिया राजेंद्र कुमार प्रसाद व पंसस मनोज महतो को भी इसकी जानकारी दी है. कार्य रोकने वालों में अरूण गोस्वामी, उमेश बेदिया, रामविलास बेदिया, लाका बेदिया, सुरेंद्र सिंह, सिकंदर बेदिया, रामकुमार बेदिया, रामवृक्ष बेदिया, बैजनाथ महतो, अशोक का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel