नववर्ष पर पार्कों व पिकनिक स्थलों पर उमड़ी भीड़
नववर्ष पर पार्कों व पिकनिक स्थलों पर उमड़ी भीड़
रामगढ़. रामगढ़ शहर के पार्कों व पिकनिक स्थल पर नववर्ष के पहले दिन लोगों की भीड़ जुटी रही. लोगों ने नाच -गा कर और वनभोज कर नववर्ष का स्वागत किया. शहर के ब्रिगेडियर एससी पुरी पार्क व समाहरणालय परिसर स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद में लोगों की काफी भीड़ जुटी रही. विशेष कर बच्चों ने पार्क का भ्रमण कर झूले का आनंद लिया. भीड़ के कारण लोग लाइन लगा कर अपनी बारी आने पर पार्क में प्रवेश कर रहे थे. पार्क के बाहर बैलून, खिलौने व खाने पीने के सामान बेचे जा रहे थे. शहर व इसके निकटवर्ती क्षेत्रों के पिकनिक स्थल पर भी पिकनिक मनानेवालों की भीड़ थी. दामोदर नद किनारे, बिजुलिया तालाब के किनारे, रामगढ़ कॉलेज के पीछे के जगंलों में, गढ़बांध के निकट, जारा टोला बांध में लोगों ने वनभोज का आनंद लिया. लाइन होटलों में भी लोगों की भीड़ रही. शहर के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही. श्रद्धालुओं ने पूजा कर नववर्ष में सुख -समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है