एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया उम्दा प्रदर्शन

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया उम्दा प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 10:32 PM

रजरप्पा. डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी स्पोर्ट्स कलस्टर फॉर एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें अंडर 14, 17 और 19 वर्ग के बालक, बालिका खिलाड़ी शामिल हुए. इसका शुभारंभ जिप अध्यक्ष सुधा देवी, नोडल पदाधिकारी आशीष झा, मुखिया किरण कुमारी, पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य ने किया. अतिथियों ने कहा कि डीएवी संस्था ने हमेशा शिक्षा के साथ – साथ खेलकूद को प्राथमिकता दी है. यहां के खिलाड़ी विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. झारखंड प्रक्षेत्र – डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ एसके शर्मा ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ समान रूप से खेलकूद में अच्छा होना चाहिए. स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का होना जरूरी है. प्रतियोगिता में डीएवी घाटो, पतरातू, केदला, बरकाकाना, चैनपुर, तापिन, कुजू सहित कई विद्यालय के 275 खिलाड़ी अपने मैनेजर के साथ शामिल थे. मौके पर प्राचार्य टीके मिश्रा, मनीष कुमार सिंह, सुनील कुमार, मो मुस्तफा, एम देवनाथ, शकुंतला, आलोक कुमार, सीडी सिंह मौजूद थे.

एक नजर में खेलकूद के परिणाम : प्रतियोगिता में विभिन्न इवेंट्स में प्रतिभागियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया. इसमें अंडर-14 बालिका 200 मीटर में प्रथम श्वेता कुमारी, द्वितीय संस्कृति कुमारी, तृतीय मानसी कुमारी गुप्ता, अंडर-14 बालक 400 मीटर में प्रथम राजदीप उरांव, द्वितीय आदर्श कुमार, तृतीय शिवनंदन प्रसाद, अंडर – 14 बालक लॉन्ग जंप में प्रथम पीयूष कुमार रवि, द्वितीय मो अयान, तृतीय सुदर्शन कुमार यादव, अंडर – 17 बालक 200 मीटर में प्रथम राहुल मरांडी, द्वितीय आदित्य कुमार, तृतीय हर्ष हांसदा, 17 वर्ष बालिका 200 मीटर में प्रथम रानी कुमारी, द्वितीय पूनम कुमारी, तृतीय स्वाति स्वर्ण, 17 वर्ष 4×400 मीटर बालक में प्रथम डीएवी आरा, द्वितीय डीएवी रजरप्पा, तृतीय डीएवी केदला, 17 वर्ष 4×400 मीटर बालिका में प्रथम डीएवी रजरप्पा, द्वितीय डीएवी आरा, तृतीय डीएवी बरकाकाना, 19 वर्ष 200 मीटर बालक में प्रथम योगेश उरांव, द्वितीय अभिजीत प्रसाद, तृतीय हर्ष रंजन, अंदर – 19 बालक 1500 मीटर में प्रथम अनीश कुमार, द्वितीय अमर कुमार, तृतीय हर्षदेव यादव रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version