13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.नरेंद्र मोदी झूठों के सरदार हैं : मल्लिकार्जुन खरगे

.नरेंद्र मोदी झूठों के सरदार हैं : मल्लिकार्जुन खरगे

गिद्दी (हजारीबाग). कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो करोड़ नौकरियां देने, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख डालने और गरीबों के हित में काम करने की बात कही थी. इसमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है. वह बड़ी-बड़ी बातें कहते हैं, लेकिन करते नहीं हैं. वह झूठों के सरदार हैं. श्री खरगे मंगलवार को बलसगरा में मांडू विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड छोटा सा राज्य है. यहां पर सिर्फ 81 सीटें है, लेकिन इससे अधिक केंद्र सरकार के बड़े-बड़े नेता, असम के मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार अभियान चला रहे हैं. भाजपा आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को गिरा कर झारखंड में सत्ता हासिल करना चाहती है. भाजपा की नजर झारखंड की खनिज संपदा तथा जल, जंगल, जमीन पर है. उन्होंने मांडू विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

मांडू क्षेत्र की जनता से हमेशा मिला है आशीर्वाद : जेपी पटेल : मांडू विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि संविधान व लोकतंत्र की रक्षा इंडिया गठबंधन सरकार ही कर सकती है. झारखंड में फिर गठबंधन की सरकार बनेगी. मांडू विधानसभा झारखंड की महत्वपूर्ण सीट है. यहां की जनता ने हमें बराबर आशीर्वाद दिया है. इस बार भी हमें उनका भरपूर आशीर्वाद मिलेगा. सभा में झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, अजय यादव, छाया वर्मा, शहजादा अनवर, झामुमो के विनोद किस्कू, भाकपा माले के मिथिलेश सिंह ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं. अध्यक्षता शैलेंद्र यादव ने की. संचालन अमूल्य नीरज खलखो ने किया. इस अवसर पर कुमार महेश सिंह, जयशंकर पाठक, प्रवण झा, रियाज अंसारी, मुन्ना पासवान, शाहीद सिद्दीकी, गुलजार, सीपी संतन, प्रणव चक्रवर्ती, राकेश कुमार सिंह, विजय कुमार, राधेश्याम साहू, मंगलदेव महतो, सेवालाल महतो, सुखदेव यादव, मो. तबारक, गुलचंद महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें