प्रतिनिधि, रजरप्पा
पीओ को पद से हटाना बना चर्चा का विषय : एक ओर जहां रजरप्पा प्रबंधन द्वारा कई अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है,. वहीं, सीसीएल मुख्यालय द्वारा रजरप्पा पीओ यूएन प्रसाद को परियोजना पदाधिकारी के पद से हटा कर रजरप्पा एरिया में भेजा गया है. एएसएम/एक्यूएम पद पर कार्यरत रणधीर कुमार सिंह को रजरप्पा पीओ बनाया गया है. पीओ श्री प्रसाद का स्थानांतरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि श्री प्रसाद 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. ऐसी स्थिति में सेवानिवृत्त से नौ दिन पहले पीओ के पद से उन्हें हटाना कई सवाल खड़ा कर रहा है. उधर, डिस्पैच पदाधिकारी मिथिलेश कुमार को रजरप्पा से ढोरी एरिया भेजा गया है. आलोक कुमार मल्लिक को मैनेजर पद से हटा कर एसओ पीएंडपी बनाया गया है. सूत्रों का कहना है कि निगरानी विभाग द्वारा कांटा घर से चिप, हार्ड डिस्क व सीसीटीवी फुटेज जब्त करने के बाद यह कार्रवाई की गयी है. उधर, कोल्फील्ड मजदूर यूनियन के सहायक महामंत्री चंदेश्वर सिंह ने कहा कि कांटा घर से निगरानी विभाग द्वारा चिप जब्त करने के बाद इसकी शिकायत सीएमडी, सीसीएल मुख्यालय से की गयी थी. इसके बाद इन्हें हटाया गया. उन्होंने कहा कि पद से अधिकारियों को हटाना पर्याप्त नहीं है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है