Loading election data...

वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार ने सोमवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि कई कांडों के वांछित अपराधी को पुलिस ने रविवार को पकड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:00 PM

फोटो फाइल 25आर-डी- प्रेसवार्ता करते एसपी रामगढ व अन्य. रामगढ़. पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार ने सोमवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि कई कांडों के वांछित अपराधी को पुलिस ने रविवार को पकड़ा है. पकड़ा गया अपराधी बोकारो जिला के साडम मडई टोला गोमिया निवासी महेन्द्र ठाकुर 32 वर्ष, पिता स्व भीखू ठाकुर के रूप में पहचान की गयी है. इस पर बोकारो जिला के गोमिया थाना में कई कांड दर्ज है. एसपी अजय कुमार ने पुलिस को सूचना मिली कि रांची रोड इफिको कॉलोनी गेट के समीप एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूम रहा है. सूचना पर एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. एसडीपीओ के निर्देश पर इफिको गेट के आसपास छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस को देखते ही वह संदिग्ध युवक वहां से भागने लगा जिसे पुलिस बल ने पकड़ा. पूछताछ पर उसने अपना नाम महेंद्र ठाकुर बताया. पुलिस को देखने पर भागने के कारण पूछे जाने पर उसने संतोषजनक जबाव नहीं दिया. इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में महेंद्र ठाकुर के कमर से एक लोहे का देशी कट्टा व एक जिंदा गोली लोड बरामद किया गया. बरामद देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि अवैध देशी कट्टा व कारतुस को उसने बंगाल से खरीदा था. जिससे बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद आदि क्षेत्रों में अपने सहयोगियों के साथ छिनतई, चोरी, मोटर साईकिल चोरी आदि अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उसने बताया कि पिछले आठ दिनों से रामगढ़ क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहा हूं. इस संबंध में पुलिस ने रामगढ़ थाना में अवैध अग्नेयास्त्र व कारतूस रखने के आरोप में कांड संख्या 363/24 दर्ज किया गया है. पुलिस ने अभियुक्त से देशी कट्टा, जिंदा गोली, एसीई कंपनी का छोटा कीपैड मोबाइल, एयरटेल व वीआई का सीम व गे रंग का एक डायरी बरामद किया है. पकडाये अभियुक्त पर गोमिया बोकारो थाना में आम्र्स एक्ट सहित अन्य कांडों को लेकर पांच प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावे इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामगढ कृष्ण कुमार, सअनि मनोज कुमार व शसस्त्र बल शामिल थे. प्रेसवार्ता में एसपी के अलावे इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, सअनि मनोज कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version