रामगढ़. अंतर जिला मोटर साइकिल चोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने जिला पुलिस मुख्यालय में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर जानकारी दी. उन्हाेंने बताया कि 25 अगस्त को सूचना मिली थी कि पतरातू थाना क्षेत्र अन्तर्गत पोस्ट ऑफिस चौक के पास अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर का गिरोह संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं. उक्त सूचना के आलोक में उन्होंने पतरातू के एसडीपीओ के नेतृत्व में थाना प्रभारी पतरातू थाना व अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल के साथ उक्त स्थान के आसपास छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी अभियान के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगे. जिसे छापामारी दल ने पकड़ा. पूछताछ करने पर उक्त दोनों युवक ने अपना-अपना नाम राजा पाल उर्फ राजा बंगाली उम्र करीब 28 वर्ष, पिता निर्मल पाल, सा०-जी टाईप, पंचमदिर, थाना-पतरातू, जिला-रामगढ़ व राहुल कुमार उम्र करीब 21 वर्ष, पिता-रामजीवन राम, सा०-कनौदागढ़ा, थाना-पतरातू, जिला-रामगढ़ बताया. भागने का कारण पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया। उक्त दोनों युवक बाइक (जेएच01डीएच-0590) पर सवार थे. जिसका कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. उक्त दोनों युवक की पूर्व गतिविधि का सत्यापन किया गया तो पाया गया कि राजा पाल उर्फ राजा बंगाल पूर्व में रांची जिला से मोटरसाइकिल चोरी के केस मे जेल जा चुका है. जो कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर निकला है. मोटरसाइकिल चोरी के केस के अलावा पोक्सो, रंगदारी तथा आर्म्स एक्ट के केस में भी आरोपित रहा है. जब राजा पाल से गहराई से पूछताछ किया गया तो बताया कि ये दोनो मोटरसाइकिल चोरी करने का काम करते हैं. यह बाइक रिम्स रांची से चोरी कर तीन दिन पहले लाये हैं. पूछताछ करने पर बताया कि अटल भेंडर कचहरी रोड, रांची से चोरी की हुई एक बाइक तथा सेवा सदन रांची के पास से चोरी की हुई एक स्कूटी भी ये पटना पैथोलॉजी के पास खाली पड़े क्वार्टर में छिपाकर रखे हुए है. इनके बताये अनुसार उक्त स्थान से एक बाइक व एक स्कूटी को भी बरामद किया गया. इस संदर्भ में उक्त दोनों अभियुक्त के विरुद्ध पतरातू थाना प्राथमिकी दर्ज की गयी. गिरफ्तार राजा पाल उर्फ राजा बंगाली व राहुल कुमार के खिलाफ पतरातू व रांची जिला के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. राशि बंटवारे के विवाद को लेकर हत्या की गयी : एसपी तिलैया गांव में संजय बेदिया के हत्या मामले का खुलासा फोटो फाइल 26आर-एफ-प्रेसवार्ता करते एसपी व अन्य. रामगढ़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को एसपी अजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर तिलैया गांव में संजय बेदिया के हत्या मामले का खुलासा किया. एसपी ने पत्रकारों को बताया कि तिलैया निवासी संजय बेदिया (पिता शिवनंदन बेदिया) की हत्या की गयी थी. इस मामले का प्राथमिकी 24 अगस्त को कुजू थाना में की गयी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि गांव के लोग के द्वारा भाड़े के अपराधियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया है. बताया कि एक वर्ष पूर्व धर्मेन्द्र बेदिया को भारतमाला प्रोजेक्ट व अन्य सरकार द्वारा अधिगृहित जमीन के एवज में तीन करोड़ रुपया की राशि प्राप्त हुई थी. जिसमें मृतक संजय बेदिया को कम राशि दी गयी. मृतक हिस्से की राशि की मांग करता था, लेकिन धर्मेन्द्र बेदिया पैसा देना नहीं चाहता था. धर्मेन्द्र बेदिया के द्वारा संजय बेदिया की हत्या करवाने के उदेश्य से फुफेरा भाई खफिया बरकाकाना निवासी सुभाष बेदिया (जो अपराधी किस्म का है). से संपर्क किया और कहा कि संजय बेदिया को कम राशि देनी है. बाकी राशि को हम दोनों आपस में बांटेगें. इसके लिये संजय बेदिया की हत्या करनी होगी. इसके लिये दो लाख रुपया देने की बात पर धर्मेन्द्र बेदिया तैयार हुआ. इसी को लेकर सुभाष बेदिया अपने सहयोगी अपराधी करण उरांव, अमन कुमार ठाकुर व उमेश बेदिया से बोंगावार में मिलकर योजना की. अमन कुमार ठाकुर ने संजय बेदिया को कल्याण विभाग का अफसर बताकर फोन किया तथा नया मोड़ बुलाया. नया मोड़ पर ही सभी अपराधियों ने संजय बेदिया की पहचान की. इसके बाद रात करीब सात से आठ बजे के बीच संजय बेदिया मोटरसाइकिल से अपना घर जा रहा था. जैसे ही यह तिलैया से आगे बढ़ा कि मोटरसाइकिल सवार अपराधकर्मी अमन ठाकुर ने संजय बेदिया को काफी नजदीक से लगातार तीन गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने अनुसंधान में धर्मेन्द्र बेदिया से पूछताछ की. जिसमें उसने अपराध को स्वीकारते हुए पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी. धर्मेंद्र बेदिया की निशानदेही पर सुभाष बेदिया, करण उरांव, अमन कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, पिस्टल व गोली को बरामद किया. इसमें करण उरांव पर रातू, सुखदेव नगर, पिठौरिया, बडकागांव थाना में अलग-अलग कांडों में प्राथमिकी दर्ज है. जबकि सुभाष बेदिया पर लोअर बाजार व पतरातू थाना में प्राथमिकी दर्ज है. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पुनि मांडू अंचल सुरेश लिंडा, कुजू ओपी प्रभारी पुअनि दिगंबर पांडे, मांडू प्रभारी अजित कुमार यादव, बेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानंद कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी मो अख्तर अली, पुअनि कुजू सजाय हेम्ब्रम मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है