Loading election data...

20 वर्षों से फरार नक्सली डेगलाल महतो गिरफ्तार

नक्सली डेगलाल महतो गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 10:08 PM

घाटोटांड़. पूजा हेंब्रोम उर्फ प्रियंका हत्याकांड में लंबे समय से फरार अभियुक्त डेगलाल महतो (पिता बुधन महतो) को वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने शनिवार की रात बोकारो जिले के चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के खरना गांव से गिरफ्तार किया. डेगलाल महतो नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से जुड़ा था. वह आठ मार्च 2004 को हुई पूजा की हत्या में शामिल था. नक्सली गतिविधियों में शामिल डेगलाल महतो 20 वर्षों से फरार था. मिली जानकारी के अनुसार, रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के खरना गांव स्थित अपने घर में किसी अपराध को अंजाम देने की तैयारी में होने की गुप्त सूचना मिली थी. एसपी ने रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने बीती रात खरना गांव स्थित घर में छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. टीम में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानंद कुमार, चतरो चट्टी थाना पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. उल्लेखनीय है कि प्रियंका वर्ष 2000 से पहले नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते से जुड़ी थी. बाद में वह संगठन छोड़ कर पुलिस के साथ आ गयी. उसकी निशानदेही पर तत्कालीन बोकारो जिला पुलिस ने अभियान चला कर नक्सलियों के कई बंकर को ध्वस्त कर हथियार जब्त कर लिया था. इससे नाराज नक्सलियों ने मौका पाकर प्रियंका को पकड़ कर पुलिस मुखबिरी के आरोप में उसकी हत्या कर दी थी. लइयो चौक पर उसके शव को फेंक दिया था.

Next Article

Exit mobile version