रामगढ़ के जंगल में तब्लीगी जमात के लोगों के छुपे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस, खाली झोपड़ी और कंबल मिले
कुजू ओपी क्षेत्र के ओरला के तेलनियागढ़ा जंगल में तब्लीगी जमात के लोग छुपे होने की सूचना पर कुजू पुलिस ने शुक्रवार की सुबह दो घंटे तक ताबड़तोड़ छापेमारी की. कुजू ओपी प्रभारी भरत पासवान के नेतृत्व में सशस्त्र बल ने ग्रामीणों के सहयोग से घने जंगल में एक बांस व झाड़ी से बना एक झोपड़ी पाया. लेकिन झोपड़ी में मौके पर कोई भी नहीं मिला.
कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के ओरला के तेलनियागढ़ा जंगल में तब्लीगी जमात के लोग छुपे होने की सूचना पर कुजू पुलिस ने शुक्रवार की सुबह दो घंटे तक ताबड़तोड़ छापेमारी की. कुजू ओपी प्रभारी भरत पासवान के नेतृत्व में सशस्त्र बल ने ग्रामीणों के सहयोग से घने जंगल में एक बांस व झाड़ी से बना एक झोपड़ी पाया. लेकिन झोपड़ी में मौके पर कोई भी नहीं मिला.
Also Read: पलामू में खैनी, गुटखा, पान, सिगरेट के उपयोग पर लगी रोक, डीसी ने जारी किया आदेश
झोपड़ी के अंदर सोने के लिए दो-तीन कंबल भी थे. जिसे पुलिस ने झोपड़ी में आग लगाकर नष्ट कर दिया. जानकारी के अनुसार पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना दिया गया कि ओरला तेलनिया जंगल में भाग कर आये कई तब्लीगी जमात के लोग छुपे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल पहुंची.
यहां उन्होंने जंगल के बीचों-बीच एक झोपड़ी बना पाया. इस संबंध में कुजू ओपी प्रभारी भरत पासवान ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि जंगल में कुछ लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. छापामारी के क्रम में वहां कोई भी व्यक्ति नहीं मिला. बाद में उक्त झोपड़ी को आग लगाकर नष्ट कर दिया गया. हालांकि झोपड़ी बनाकर रह रहे लोग जमाती हैं या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है.
इधर पुलिस प्रशासन के जाने के बाद जंगल की ओर गये कुछ ग्रामीणों ने चार व्यक्तियों को देखा. जिसका वीडियो भी बनाया. बाद में इसकी सूचना उनके द्वारा ओरला व तोपा माइनस के ग्रामीणें को दी गयी. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण जब जंगल पहुंचे तो वहां कोई भी व्यक्ति नहीं मिला. लेकिन उनके द्वारा खाया गया खाना का पैकेट व पानी का बोटल बरामद हुआ. ग्रामीणों द्वारा बनाया गया वीडियो पुलिस को दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.