रामगढ़ पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मंटू व सचिव बने अनंत
रामगढ़ पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मंटू व सचिव बने अनंत
रामगढ़. रामगढ़ पुलिस लाइन में रविवार को रामगढ़ पुलिस एसोसिएशन शाखा के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. इसमें चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में क्षेत्रीय मंत्री बाल्मिकी पाठक, अध्यक्ष सुनील उरांव, उपाध्यक्ष मनोज कुमार दास, सचिव अनिल कुमार सिंह, संगठन सचिव नौशाद अली व कोषाध्यक्ष भीम सेन प्रसाद उपस्थित थे. इन पदाधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण चुनाव कार्य संपन्न कराया गया. रामगढ़ पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मंटू यादव, उपाध्यक्ष सन्नी कच्छप, सचिव अनंत कुमार सिंह, संयुक्त सचिव परीक्षित कुमार महतो, कोषाध्यक्ष मो शहनबाज खां का चयन किया गया. क्षेत्रीय मंत्री वाल्मिकी पाठक ने कहा कि केंद्रीय कार्यालय पुलिस एसोसिएशन, रांची के निर्देशानुसार रामगढ़ पुलिस एसोसिएशन शाखा का चुनाव कराया गया है. इस अवसर पर पुलिस एसोसिएशन शाखा रामगढ़ के निवर्तमान अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष भूतनाथ सिंह मुंडा, सचिव उमेश कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव शंभु दास, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार राय, लाइन बाबू राजीव रंजन उपस्थित थे.
चुनाव के बाद प्रांतीय अध्यक्ष झारखंड पुलिस एसोसिएशन रांची सह पुनि पतरातू अंचल के योगेंद्र सिंह ने सभी निर्वाचित शाखा पदाधिकारियों को विजेता का प्रमाण पत्र दिया. इस अवसर पर पुनि अजय कुमार साहू, पुनि रजत कुमार, पुनि गजेंद्र कुमार पांडेय, पुनि नवीन प्रकाश पांडेय व पुनि कृष्णा कुमार उपस्थित थे. चुनाव के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष मंटू यादव व सचिव अनंत कुमार सिंह ने कहा कि जिला के पुलिस पदाधिकारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर वरीय पदाधिकारी को संज्ञान में दिलाया जायेगा. बाद में नयी टीम के पदाधिकारी व चुनाव पर्यवेक्षकों ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार से मुलाकात की. एसपी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है