रामगढ़. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय में दो अलग-अलग कांडों को लेकर प्रेसवार्ता की. मौके पर एसपी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर रांची रोड के अशोक धर्मकांटा के समीप से अवैध कोयला लेकर जा रहे ट्रक (डब्लूबी83-441) को पकड़ा गया. इस ट्रक को एक कार पर सवार तीन लोग रेकी कर बाहर की मंडी में ले जा रहे थे. इसे एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने पकड़ा. टीम ने कार (जेएच01एफएफ-0786) चालक सहित तीन लोग को पकड़ा. यह लोग बंगाल रानीगंज से कोयला लेकर यूपी जा रहे थे. इनके पास पाये गये कागजात फर्जी हैं. इन पर कोल माइंस एक्ट सहित बीएनएस की अन्य धाराओं पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. गिरफ्तार व्यक्तियों में हीरापुर बंगाल निवासी विजय पासवान, रामगढ़ निवासी भोला रजक, हेसला निवासी सफद हुसैन शामिल हैं. पुलिस ने ट्रक पर लदे 30 टन कोयला, एक कार, फर्जी कागजात, तीन मोबाइल फोन जब्त किया है. छापामारी दल में एसडीपीओ, पुअनि आशुतोष कुमार सिंह, पुअनि राजेश मुंडा, सअनि सुजीत कुमार सिंह व पुलिस बल शामिल थे. एसपी ने बताया कि नोट डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरकाकाना क्षेत्र में इस तरह का गिरोह सक्रिय है. इसी सूचना पर एसडीपीओ पतरातू विरेंद्र राम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम ने बरकाकाना ओपी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. थाना चौक पर तैनात पुलिस टीम को देखकर सफेद रंग के बोलेरो लेकर उसमें सवार लोग भागने लगे. बोलेरो पर सवार लोगों में महाराष्ट्र के विजय कुमार, गाजीपुर यूपी के हैदरअली अब्दुल सत्तार शेख, कोर्रा हजारीबाग के लक्ष्मीकांत, चतरा के राजकुमार पांडेय को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर इनके पास से तीन लाख छियासी हजार नकद, फर्जी एग्रीमेंट पेपर,नौ पीस मोबाइल बरामद किये गये. पकडे गये लोगों ने कागज के नोट, फर्जी नाम से पेपर व फर्जी कंपनी बनाने की बात बतायी. सभी पर बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. टीम में ओपी प्रभारी अख्तर अली, पुअनि विकास आर्यन सहित पुलिस बल शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है