मांडू. कुजू ओपी व मांडू थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन सभी पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार चोरों को लेकर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एसपी को गुप्त सूचना मिली कि दो चोर बाइक चोरी कर मांडू की ओर जा रहे हैं. उन्होंने टीम गठित कर इसकी जांच करने को कहा. एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडेय व मांडू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव ने चोरों को चोरी की बाइक के साथ कुजू डायवर्सन के पास पकड़ लिया. दोनों से पूछताछ में उन्होंने बाइक चोरी की बात स्वीकार की और चोरी के घटनाओं को अंजाम देने के साथ अपने सहयोगी का नाम बताया. इसकी निशानदेही पर 17 मई को कुजू कोलियरी की दो दुकानों में चोरी व 11 मई को एसबीआइ तोपा शाखा में फैन तोड़ कर चोरी करने के प्रयास में अपनी संलिप्तता स्वीकृत की. इसमें ट्रांसपोर्ट नगर कुजू निवासी राजकुमार विश्वकर्मा उर्फ राज करमाली, कोषमांडू कॉलोनी कुजू निवासी अभिषेक कुमार, शेख पुराना बाजार (फुटानी) चौक कुजू निवासी सलमान शेख, ट्रांसपोर्ट नगर कुजू निवासी दीपक सिंह, मोहम्मद इमरान शामिल हैं. गिरफ्तार चोर के पास से काला रंग की ग्लैमर बाइक, एलइडी टीवी, सीसीटीवी कैमरा, चांदी का सिक्का सहित दुकानों से चोरी के सामान को बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है