14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन बाद भी गोलीबारी मामले में पुलिस के हाथ खाली

दो दिन बाद भी गोलीबारी मामले में पुलिस के हाथ खाली

प्रतिनिधि, उरीमारी सयाल सेल संचालन समिति के अध्यक्ष नीतीश कुमार के घर पर हुई गोलीबारी की घटना के दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों का कोई सुराग नहीं है. जबकि सीसीटीवी में दो अपराधी गोलीबारी करते दिख रहे हैं. इस बात से सेल संचालन समिति सहित स्थानीय लोगों में काफी रोष है. समिति के लोग मामले पर डीसी व एसपी से मंगलवार को मुलाकात करेंगे. इधर, नीतीश द्वारा गोलीबारी में पूर्व मुखिया दयानंद पर नामजद केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने दयानंद से पतरातू थाना में पूछताछ की. पूछताछ के बाद दयानंद को छोड़ दिया गया है. थाना प्रभारी एसके गुप्ता ने बताया कि इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. लेकिन चुनावी व्यस्तता के कारण जांच की गति धीमी है. चुनाव के बाद जांच में तेजी लायी जायेगी. उल्लेखनीय है कि सयाल लोकल सेल में नीतीश कुमार व दयानंद प्रसाद गुट के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. सेल शुरू होने के बाद नीतीश संचालन समिति के अध्यक्ष बने. लेकिन आठ मई को दयानंद के नेतृत्व में एक और नयी कमेटी बनी. इस कमेटी ने नौ मई को सेल सेंटर पहुंच कर ट्रांसपोर्टिंग के काम को रोक दिया. दयानंद चाहते थे कि ट्रांसपोर्टिंग कार्य में उनके गुट गाड़ियां लगे, जो नीतीश को मंजूर नहीं था. इसके कारण नीतीश ने सेल से संबंधित डीओ होल्डर से दयानंद के खिलाफ भुरकुंडा थाने में आवेदन दिलवाया था. ग्रामीणों ने दी रोड जाम करने की चेतावनी : गोलीबारी की घटना से सौंदा बस्ती के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने अपराधियों के जल्द नहीं पकड़े जाने पर रोड जाम करने की चेतावनी दी है. सुबह ग्रामीणों ने मामले पर बैठक की. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. ग्रामीणों का कहना था कि सौंदा बस्ती के रहने वाले कोयला से जुड़े लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. हाल ही में कोल ट्रांसपोर्टर सिद्धांत बाउरी उर्फ गट्टू के घर पर भी फायरिंग हुई थी. इसके बितका बाउरी व सिकंदर बाउरी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. कुछ महीने पहले भुरकुंडा में सौंदा बस्ती के कोयला व्यवसायी गजानंद उर्फ गज्जू पर भुरकुंडा में जानलेवा हमला हुआ था. पुलिस सौंदा बस्ती के कारोबारियों को सुरक्षा देने में विफल है. बैठक में सुरेश गिरि, श्रवण साव, ललन साव, सोहन साहू, मानस मुंडा, अखिलेश प्रसाद, शिवसेवक प्रसाद, दिलीप प्रसाद, बैजनाथ साव, अरविंद प्रसाद, राजदीप प्रसाद, रंजन प्रसाद, अरुण कुमार, विक्रांत कुमार, जगदीश साहू, शिवाजल प्रसाद, रवि कुमार, केदार प्रसाद, विनय कुमार, अनूप बाऊरी, कारू बाउरी, पिंकू कुमार, फलेंद्र प्रसाद, भोला साव, छोटू साहू, गुप्तेश्वर कुमार, राजेश कुमार, नंदकिशोर प्रसाद, दीपक प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें