रामगढ़ के युवा पुणे में आयोजित सम्मेलन में होंगे शामिल

रामगढ़ के युवा पुणे में आयोजित सम्मेलन में होंगे शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:13 PM

रामगढ़. जिले के 10 युवा ग्लोबल अपॉर्च्यूनटी यूथ नेटवर्क (जीओवाइएन) के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए पुणे के लिए रवाना हुए. पांच दिवसीय कार्यक्रम 17 नवंबर से शुरू होगा. सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उनके समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उन्हें प्रेरित करना है. सम्मेलन में विभिन्न देश के युवा भाग लेंगे. ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन (टीआरआइएफ) के सहयोग से जीओवाइएन रामगढ़ जिले में युवाओं के लिए कार्य कर रहा है. इस मंच के माध्यम से युवाओं को आजीविका के अवसर प्रदान करने, उन्हें नेतृत्व कौशल में निपुण बनाने और उनके सामुदायिक मुद्दों को वैश्विक स्तर पर उठाने का मौका मिलता है. सम्मेलन में भाग लेने वाले युवाओं में पतरातू के रिक्की कुमार, रवि कुमार व हिमांशु कुमार, गोला के मनीषा कुमारी व जयदेव बेदिया, कुजू के निशांत कुमार, चितरपुर की बिंदु कुमारी, मांडू के युगेश्वर कुमार और रामगढ़ के शिवांश विक्रम व नेहा कुमारी शामिल हैं. टीम के साथ टीआरआइएफ के अभिषेक सिंह और अंकिता सेन भी पुणे रवाना हुए हैं. नये विचार के साथ लौटेंगे युवा : टीम के सदस्य अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से प्रेरणा और नये विचार लेकर लौटेंगे. उनका उद्देश्य अपने अनुभवों का उपयोग करते हुए सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ाना है. 2022 में बोगोटा (कोलंबिया) और 2023 में मोंबासा (केन्या) जैसे स्थानों पर हुए इस सम्मेलन में रामगढ़ के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version