रामशोभा कॉलेज में मना राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह

रामशोभा कॉलेज में मना राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:49 PM
an image

रामगढ़. रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ एस रंगनाथन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. प्राचार्या ज्याेति वालिया ने पुस्तकालय की आवश्यकता से अवगत कराया. पुस्तकालय और इ संसाधन हमारे ज्ञान, शिक्षा और शोध एवं प्रशिक्षण लिए महत्वपूर्ण है. इ संसाधन हमें ऑनलाइन ज्ञान प्रदान करता है. हम अपने घर से ही ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. वाद- विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुलाम अहमद अंसारी, द्वितीय स्थान जुगल उरांव व एडरीन कुजूर व तृतीय स्थान असुंता कुजूर ने हासिल किया. गणेश महतो ने सभी को पुस्तकालय के बारे में जानकारी दी. मंच संचालन सहायक व्याख्याता कल्पना कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ अवध किशोर ने किया. मौके पर प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया, विभागाध्यक्ष डॉ अवध किशोर सिंह, समन्वयक अभिषेक कुमार, गणेश महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version