अजय कुमार, गिद्दी (हजारीबाग)
कई मजदूरों के नाम पर निकाल ली गयी है राशि : टोंगी विद्यालय के शिक्षकों ने पोषण वाटिका पर तीन हजार खर्च किये. सब्जी उगाने के बारे में यहां के बच्चों को इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन मनरेगा से आर बेदिया, मनीषा व रिवन देवी के नाम से 13 मजदूरी की राशि निकाल ली गयी है. बुंडू विद्यालय की रसोइया अविता खातून ने बताया कि जॉब कार्ड बनाने के लिए रोजगार सेवक ने 200 रुपये लिये थे. बहुत दिन के बाद हमें पता चला कि चार मजदूरी हमारे खाते में भेज दी गयी है. यहां पर मनरेगा जॉब कार्डधारी सोनालाल मांझी ने कोई कार्य नहीं किया है, लेकिन उसके नाम पर भी मजदूरी की राशि निकाल ली गयी है. नींबू, आवला, अमरूद, पपीता, मुनगा का पौधा लगाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन यहां के कुछ विद्यालय के शिक्षकों ने अशोक व अन्य पौधे लगा दिया है. टोंगी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक इजहार इमाम अंसारी, कोदवे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद, बुंडू के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येंद्र राणा ने कहा कि शिक्षा विभाग से हमलोगों को पांच-पांच हजार रुपये मिले थे. उस पैसे से ही पोषण वाटिका के लिए मजदूरी व अन्य कार्यों पर खर्च किये गये हैं. मनरेगा से यहां पर अलग कोई मजदूर को नहीं लगाया गया है. मनरेगा जॉब कार्डधारी आर बेदिया ने कहा कि हमने टोंगी विद्यालय में कार्य नहीं किया है, लेकिन हमारे नाम से पैसे की निकासी कर ली गयी है.
दोषी पाने पर होगी कार्रवाई : बीपीओ : बीपीओ उज्ज्वल किशोर ने कहा कि रसोइया को ही जॉब कार्ड बना कर मनरेगा मजदूरी देनी थी. जिस पोषण वाटिका से मनरेगा की मजदूरी निकाल ली गयी है, उन सभी की जांच की जायेगी. जो लोग दोषी पाये जायेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है