बड़कागांव विधानसभा : मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
पोस्टल बैलेट से किया मतदान
रामगढ़. बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर पोस्टल बैलेट पेपर से घर-घर जाकर मतदान कराया गया. बड़कागांव विधानसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट से कैमरे की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था के साथ रामगढ़ जिले के छह मतदान केंद्रों में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदाताओं ने मतदान किया. वरीय पदाधिकारी मतपत्र कोषांग सह अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि ने बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए छह मतदान केंद्र समाहरणालय कार्यालय ब्लॉक ए, पुलिस लाइन, परिवहन कार्यालय वाहन कोषांग व गांधी प्लस टू हाई स्कूल रामगढ़ में तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं. रामगढ़ जिले में निर्वाचन के दौरान आवश्यक कार्य में लगे मतदान कर्मी, वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी गयी है. प्रतिनिधि पदाधिकारी द्वारा उन सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराया जा रहा है. मीडिया कर्मी सहित अन्य मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है