पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया

राधा गोविंद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग ने मतदान जागरूकता फैलाने के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 6:59 PM

फोटो फाइल 29आर-ए : पोस्टर प्रतियोगिता में शामिल प्राध्यापक व छात्र-छात्रा. रामगढ़. राधा गोविंद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग ने मतदान जागरूकता फैलाने के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें स्नातक व स्नाकोत्तर के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता होते रहना चाहिए. ताकि नागरिकों को अपनी मूलभूत अधिकारों की जानकारी होते रहे और अपनी उज्ज्वल भविष्य कि ओर अग्रेसित होते रहें. विभाग के विभागाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए मतदान बहुत ही जरूरी है. मतदान कि वजह से ही आम आदमी अपने इच्छा अनुसार ईमानदार और नेक प्रतिनिधि को चुन सकता है और देश को अच्छी सरकार मिल सकती है. मौके पर विश्वविद्यालय की सचिव महोदया प्रियंका कुमारी, कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल, वित्त व लेखा पदाधिकारी, डॉ संजय कुमार ,परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ रश्मि, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार , विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्याता गण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version