प्रबंधन के खिलाफ एससी एसटी मोर्चा करेगा आंदोलन

प्रबंधन के खिलाफ एससी एसटी मोर्चा करेगा आंदोलन

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 10:17 PM
an image

भुरकुंडा. सौंदा बस्ती पारटांड़ फुटबॉल मैदान में बुधवार को एससी एसटी रैयत खतियानी विस्थापित प्रभावित मोर्चा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जीतराम मुंडा ने की. बैठक में प्रबंधन को सौंपे गये 11 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा की गयी. कहा गया कि दो महीने पूर्व मोर्चा ने प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा था. इसके माध्यम से सयाल रोड सेल में भागीदारी, रोजगार, सड़क निर्माण, गांव-टोलों में बिजली, पानी, बंद खदानों से जहरीली गैस के रिसाव पर रोक, हेवी ब्लास्टिंग पर रोक आदि की मांग की गयी थी, लेकिन प्रबंधन ने अभी तक किसी भी मांग पर पहल नहीं की है. बैठक में निर्णय हुआ कि सितंबर अंत तक यदि प्रबंधन ने मांगों को नहीं माना, तो सयाल डी कोलियरी का चक्का जाम कर दिया जायेगा. लोगों ने कहा कि जब खदान खोली जा रही थी, उस वक्त प्रबंधन ने रोजगार व विकास कार्यों का वादा किया था. लेकिन प्रबंधन अपने वादे को निभाने में कोई रुचि नहीं ले रहा है. ऊपर से खदान में होनेवाली हेवी ब्लास्टिंग से लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो रहा है. बैठक में पवन बाउरी, मानस मुंडा, बंटी बाउरी, राहुल प्रसाद, राजेश बाउरी, जमुना मुंडा, विनोद कुमार, दीना भुइयां, अजय कुमार, संजय सिंह, ललन मुंडा, सहदेव बाउरी, विजेंद्र कुमार, राजन कुमार, अमर करमाली, गुड्डू बाउरी, सुमित करमाली, सुखु करमाी, मोहन बाउरी, रवींद्र करमाली, राकेश मुंडा, अमित कुमार मुंडा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version