प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह: रामगढ़ में होनहारों को किया गया सम्मानित, डीसी चंदन कुमार बोले- लक्ष्य निर्धारण जरूरी

रामगढ़ में होनहार छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर ने सम्मनित किया. मौके पर जिला उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि भविष्य में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य का निर्धारण करना जरूरी है.

By Sameer Oraon | June 23, 2024 8:23 PM

रामगढ़ : बिजुलिया स्थित रामगढ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में रविवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व स्वागत भाषण जिला ब्यूरो प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त रामगढ़ के चंदन कुमार, विशिष्ठ अतिथि रामगढ पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, विशिष्ठ अतिथि रामगढ डीएफओ नीतीश कुमार उपस्थित थे.

इसके अलावा चैंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल, चैंबर के कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पाले, एमिटी यूनिवर्सिटी की सुस्मिता, रांची गोल संस्थान के हेड काली प्रसाद सिंह, व्योम संस्था के दीपक झा, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी के सतीश चंद्र पांडेय भी मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की. इससे पूर्व अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया.

आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य का निर्धारण बेहद ही जरूरी: चंदन कुमार

रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में आगे बढ़ने और कुछ बेहतर करने के लिए बच्चों के जीवन में लक्ष्य का निर्धारण करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमें लक्ष्य के दौरान अपने लक्ष्य के विपरीत संगति नहीं होनी चाहिए. अच्छी दोस्ती हमारे लक्ष्य को आसान बनाता है. अगर आपकी संबंध समान लक्ष्य वाले के साथ नहीं है तो आपके लिए लक्ष्य को पाना कठिन होगा. ऐसे में दोस्ती किताबों के साथ करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने जीवन ससमय लक्ष्य का निर्धारण नहीं करेंगे तब तक हम आगे बढ़ नहीं सकते. इसलिए कुछ करने से पहले लक्ष्य का निर्णय कर लेना बहुत जरूरी होता है. समय-समय पर लक्ष्य बदलता है. लेकिन इसे लेकर किसी प्रकार का दुविधा नहीं होनी चाहिए.

बेहतर लक्ष्य बनाकर आगे बढें. मेहनत से ही मंजिल को पाई जा सकती है: एसपी डॉ विमल कुमार

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कहा कि वर्तमान में बच्चों के भविष्य के लिए अनेक दरवाजे खुले हैं. लेकिन हमें सही रास्ते का चयन के साथ मेहनत करनी होगी. क्योंकि वर्तमान समय में प्रतिस्पर्घा काफी है. एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ है. ऐसे में लक्ष्य साधकर मंजिल को पाया जा सकता है. उन्होंने कहा आगे कहा कि जीवन में आगे बढ़ना हो तो दूसरे को देखना छोड़ दें. जब हम दसवीं की पढ़ाई पास कर उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ते हैं तो तरह-तरह की कठिनाइयां भी सामने आती हैं. ऐसी स्थिति में जब हम सक्सेस पर केवल ध्यान दें तो मंजिल अपने आप मिल जाएगी.

बच्चे समय के महत्व को समझें: नीतीश कुमार

रामगढ़ वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि बच्चों के जीवन में समय का बहुत ही महत्व होता है. ऐसे समय को बच्चे व्यर्थ जाने ना दें. समय की पाबंदी होती है. अगर इसमें चूक गए तो कभी भी आप आगे नहीं बढ़ सकते. मेरा मानना है कि मेहनत से ही कामयाबी पाई जा सकती है. जिस दिन से आप गलत प्रश्नों का उत्तर देना शुरू करेंगे तो वहीं से आप गलत हो जाएंगे. इसलिए बच्चों को हमेशा टेस्ट सीरीज पर ही ध्यान देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि 10वीं व 12वीं के बाद आपके लिये कई प्रकार के ऑप्सन खुलेगें. आप रूचि के अनुसार उस दिशा में लक्ष्य बनाकर आगे बढें. निष्ठा, उर्जा व कठोर परिश्रम के साथ आगे बढें तो मंजिल आपके अपने अनुसार मिलेगा.

10 वी व 12वीं विद्यार्थी जीवन के लिये महत्वपूर्ण समय है : विनय कुमार अग्रवाल

झारखंड चैंबर के अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि 10 वीं व 12वीं पास कर आगे बढ़ने के लिए यह मुख्य द्वार होता है. यहां के बाद बच्चे अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हैं. आप जो भी जीवन में बनना चाहते हैं, इसकी नींव यहीं से बनती है. चाहे इंजीनियरिंग, सीए अथवा किसी भी क्षेत्र में जाना चाहें. यहीं से सब निर्धारित होता है.

आप सभी रामगढ़ के प्रतिभाओं में शामिल हैं : इंद्रपाल सिंह सैनी

रामगढ़ चैंबर के कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पाले ने कहा कि 10 वीं व 12वीं पास करना एक आगाज है. आगे की उड़ान अभी बाकी है. सोच समझकर मेहनत के साथ उठाया गया कदम आगे ले जायेगा. उन्होंने कहा कि रामगढ़ के प्रतिभाओं में आप सभी शामिल हैं. यहां से नया रास्ता आपका इंतजार कर रहा है.

सोशल मीडिया से दूरी बनाकर लक्ष्य पर फोकस करें छात्र : काली प्रसाद सिंह

गोल इंस्टिट्यूट के रांची हेड काली प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में छात्रों को प्रेशर में आकर पढ़ाई नहीं करनी चाहिए बल्कि अपनी रुचि के अनुसार ही चुने गए सब्जेक्ट पर फोकस करना चाहिए और सफलता का लक्ष्य साधना चाहिये. छात्रों को सोशल मीडिया से बचना चाहिए और अभिभावकों को भी इस और ध्यान देने की आवश्यकता है.

आपके लक्ष्य के नजदीक ले जाने में मददगार है : दीपक झा

बायोम संस्था के दीपक झा ने कहा कि यह संस्था उभरते प्रतिभाओं को बेहतर मार्गदर्शन देता है. इस संस्थान के मंच से प्रतिभाओं को आगे बढने में काफी मदद मिलता है. बायोम संस्था के उपलब्धियों की एक लंबी श्रृंखला है. इसमें आप भी एक प्रतिभा हो सकते हैं.

एमिटी विश्वविद्यालय देश हीं नहीं विदेशों में भी जाना पहचाना नाम है : सुस्मिता

अमेठी विश्वविद्यालय की सुस्मिता ने कहा कि अमेठी विश्वविद्यालय देश व विदेश में शिक्षा को लेकर एक जाना पहचाना नाम है. इस विश्वविद्यालय में हर विषय व तकनीकी पढाई का सुविधा प्रदान करती है. यह विश्वविद्यालय बेहतर व उच्च स्तरीय शिक्षण का माहौल देता है.

हमारा संस्थान हर प्रकार से मार्गदर्शन का माध्यम है : सतीश चंद पांडेय

आईसीएफएआई के सतीश चंद पांडेय ने कहा कि रामगढ़ के नये उभरते प्रतिभाओं के बीच आकर मुझे काफी खुशी मिली है. आप जीवन में आगे बढें. इस क्षेत्र में हमारा संस्थान हर प्रकार से मार्गदर्शन का माध्यम है. जो आपको आगे बढने में मार्गदर्शन देगा.

सुबह से ही चैंबर भवन में जुटने लगे थे प्रतिभागी

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मान पाने लिए रामगढ चैंबर का सभागार खचाखच भरा हुआ था. चैंबर भवन में काफी उत्साह का माहौल व्याप्त था. सुबह नौ बजे से ही जिला के विभिन्न स्कूलों से आये प्रतिभावान छात्रों ने समारोह स्थल में आकर अपना निबंधन कराना शुरू कर दिया था. इस दौरान प्रतिभागियों के चेहरे पर खुशी और उमंग की एक नई उडान का सपना साफ-साफ दिखाई दे रहा था. प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में जिला के वरीय पदाधिकारियों से सम्मानित होने का एक अलग ही उत्साह प्रतिभागियों में दिख रहा था. समारोह के दौरान सीबीएसई, आईसीएसई, जैक बोर्ड के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने पूरी निष्ठा के साथ मंचासीन लोगों की बातों को ध्यान से सुन रहे थे. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान में इन विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक सहित कई स्कूलों के शिक्षक व प्राचार्य भी इस पल के साक्षी बन रहे थे.

कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में इनका रहा योगदान

मंच का संचालन पंकज सोनी व धन्यवाद ज्ञापन रविंद्र कुमार ने किया. मौके पर ब्यूरो प्रमुख मनोज कुमार सिंह, धनेश्वर प्रसाद, राजकुमार सिंह, सरकुलेशन प्रभारी सुनील कुमार, पेपर एजेंट राकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, संजय शुक्ला, महावीर प्रसाद, रविंद्र कुमार, अजय कुमार तिवारी, कुमार आलोक, पंकज सोनी, वकील सिंह, रंजीत सिंह, प्रदीप यादव, राजु कुमार, शंकर पोद्दार, राज कुमार, वासदेव मुंडा, अजय कुमार, छेदीलाल दास, मो फिरोज आदि ने अपना सहयोग दिया.

Next Article

Exit mobile version