प्रमुख ने पेयजल एवं बिजली विभाग के कर्मियों को लगायी फटकार
प्रमुख ने पेयजल एवं बिजली विभाग के कर्मियों को लगायी फटकार
प्रतिनिधि, गोला
गोला प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रमुख गीता देवी मौजूद थीं. प्रमुख ने पेयजल विभाग के कनीय अभियंता के बदले एक कर्मी को भेजने पर कड़ी आपत्ति जतायी और बैठक हॉल से बाहर निकलने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चारों ओर पेयजल की समस्या है. इसे विभाग के अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इस वजह से लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. उन्होंने कहा कि हल्की आंधी चलने पर क्षेत्र में चार-चार दिन तक बिजली कट जाती है. अधिकतर जगह जर्जर तार होने के कारण तार टूटने की शिकायत मिलती है. जांगी में किचन शेड निर्माण के दौरान एक मजदूर की हुई मौत पर विभाग को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही से मजदूर की जान चली गयी थी. इसके बाद भी विभाग के अधिकारियों ने उस तार को ऊंचा नहीं किया है. इससे आने वाले दिन में दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में सरकारी मापदंड के अनुरूप कार्य नहीं करने की भी बात सामने आयी. सदस्यों ने पोषाहार में अनियमितता की शिकायत की. आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के बावजूद संचालित नहीं होने की बात कही गयी. स्वास्थ्य विभाग में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. बरसात से पूर्व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत चयनित लाभुकों द्वारा अंशदान की राशि जमा नहीं करने के कारण कुछ लाभुकों को सरकारी लाभ नहीं मिल पाया. इसके कारण पैसा वापस करना पड़ा. बैठक में बीडीओ संजय कुमार, सीओ समरेश प्रसाद भंडारी, बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह, सीडीपीओ ग्लोरिया एक्का, बीपीओ कामाख्या प्रसाद, डॉ राजेश कुमार, वेद प्रकाश, महेश्वर बेदिया, प्रियंका कुमारी, पटेल महतो, रंजू देवी, बेबी देवी, मनोरंजन महतो, संध्या देवी, विनय उरांंव, श्याम सुंदर महतो, देवेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, विजय ओझा, विकास बेदिया, सुधीर कोटवार, बाल गोविंद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है