Loading election data...

गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर निकाली प्रभातफेरी

गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर निकाली प्रभातफेरी

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 9:56 PM

रामगढ़. श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर छठे दिन भी प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारे से शहर भक्तिमय हो गया. प्रभातफेरी में निशान साहिब का अगुवाई जसकीरत सिंह सैनी व गुरजोत सिंह कर रहे थे. प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से निकलकर सुभाष चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए स्व सरदार ज्ञान सिंह छाबड़ा के घर पहुंची. यहां प्रभातफेरी पहुंचने के पूर्व आतिशबाजी की गयी. इसके बाद छाबड़ा परिवार ने संगत का स्वागत किया. गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी बाबा गुरजीत सिंह ने परिवार के गृह में अरदास की. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार भूपेंद्र सिंह चंडोक जी ने सरदार महिपाल सिंह छाबड़ा व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरदार पलविंदर सिंह ने महाराजा शू के सरदार त्रिलोचन सिंह को सिरोपा दे कर सम्मानित किया. प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मीत प्रधान हैप्पी छाबड़ा, विंकल कालरा, जोगिंदर सिंह जग्गी, प्रीतम सिंह कालरा, हरजाप सिंह गांधी, रघुवीर सिंह, जसविंदर सिंह सलूजा, त्रिलोचन सिंह जस्सल, कैंटोनमेंट के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, राजू जस्सल, हरमिंदर सिंह जॉली, हरप्रीत सिंह खालसा, रज्जी गांधी, रिकी आनंद, रमन सिंह कोहली, कशिश छाबड़ा, नवल मल्होत्रा, रोमी कौर, रंजीत कौर, मनप्रीत कौर सैनी, दलजिंदर कौर सैनी, बलविंदर कौर, सतविंदर कौर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version