रामगढ़. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर लाभुकों को योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत चितरपुर प्रखंड की सुकरीगढ़ा पंचायत के लारी कला गांव में आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि को लेकर आवेदक से वार्ड सदस्य तथा सीएससी संचालक ने पैसे की मांग की. इसकी शिकायत मिलने पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए चितरपुर के बीडीओ ज्ञानमनी एक्का को प्राथमिक दर्ज करा कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से कहा है कि इस योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है. सभी लोग योजना का लाभ लेने के लिए किसी तरह की अफवाह में नहीं पड़े. अगर किसी व्यक्ति द्वारा योजना का लाभ दिलाने को लेकर किसी तरह की राशि मांगी जाती है, तो इसकी शिकायत संबंधित प्रखंड कार्यालय अथवा जिला स्तर में दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है