रामगढ़. मारवाड़ी महिला समिति, रामगढ़ शाखा ने चट्टी बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत चिकित्सक डॉ महेश खंडेलवाल ने किया. इस दौरान 10वीं व 12 वीं के सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. समिति की अध्यक्ष निशा जैन ने कहा कि बच्चे हमारे लिए भविष्य की धरोहर हैं. समिति ने दिव्यम जैन, वत्सल बगड़िया, उरवी जैन, आराध्या जैन, हिमांशी मित्तल, क्रिस गर्ग, कनिष्का अग्रवाल, तनुश्री मोगरा, विशाल अग्रवाल, विधि अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल, श्रेयांश जैन, वंशिका जैन, प्रियांशी अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल, ऋषभ चौधरी, अंतरा खंडेलवाल को सम्मानित किया. समिति की सचिव रिद्धि जैन ने मंच संचालन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में गरिमा अग्रवाल, पिंकी गोयल, पुष्पा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, रंजन मित्तल, मंजू अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, अरुणा जैन, रिद्धि जैन, सरिता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, रीना मित्तल, अनीता देवी, संगीता अग्रवाल, तनुश्री मोगरा ने मुख्य भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है