अनुशासित रहकर लक्ष्य पूरा करने की प्रेरणा देता है खेल
अनुशासित रहकर लक्ष्य पूरा करने की प्रेरणा देता है खेल
भुरकुंडा. कैथोलिक आश्रम स्कूल भुरकुंडा में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उद्घाटन भुरकुंडा परियोजना के प्रोजेक्ट इंजीनियर अंकुर विश्वनाथ व प्राचार्य फादर थॉमस ने मशाल प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वार्षिक खेलकूद में प्रतिभागियों ने 100, 200, 400 मीटर रेस, रिले रेस, लांग जंप, हाई जंप, जेबलिन थ्रो, स्पून रेस, थ्री लेग्स रेस, बिस्कुट रेस आदि स्पर्द्धाओं में हिस्सा लिया. सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री विश्वनाथ ने कहा कि आज हम खेल की दुनिया में सब कुछ हासिल कर सकते हैं. खेलकूद शरीर को स्वस्थ रखता है. साथ अनुशासन के साथ लक्ष्य को पूरा करने की प्रेरणा देता है. फादर थॉमस ने बच्चों को खेलकूद का महत्व बताते हुए इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया. कहा कि खेलकूद से टीम भावना बढ़ती है. जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. बच्चों के लिए स्कूल द्वारा लगातार खेलकूद गतिविधियों का आयोजन कराया जाता है. मौके पर मुखिया ब्यास पांडेय, सुमंती टोप्पो, अग्नेश बैग, सुशीला मिंज, प्रतीक मिंज, मो कमरूद्दीन आदि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में फादर साबरेन लकड़ा, निलिमा हेंब्रम, रूपा सिन्हा, दीपक कुमार राम, कैलाशपति झा, संजय किंडो, चंद्रिका चौधरी, राजेश पंडरवानी, खुश्बू कुजूर, पप्पू लाल, अमृतलाल, सुषमा टोप्पो, जुलिता एक्का, पतरस लकड़ा का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है