मांडू विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी, मतदान 20 को
विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि मांडू विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
गिद्दी(हजारीबाग). विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि मांडू विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान 20 नवंबर को सुबह सात बजे से लेकर संध्या पांच बजे तक होगी. मांडू विधानसभा में चार लाख 31 हजार 452 मतदाता मतदान करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाता दो लाख 19 हजार 703 और महिला मतदाता दो लाख 11 हजार 738 तथा थर्ड जेंडर के 11 मतदाता शामिल है. उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार समाप्ति के उपरांत किसी भी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करना निषेद्य है. घर-घर जाकर प्रचार किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रत्येक मतदान केंद्र का वेबकास्टिंग किया जा रहा है. इसकी निगरानी जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम द्वारा किया जायेगा. मांडू विधानसभा क्षेत्र में कुल 26 माइक्रो आब्जर्वर को नियुक्त किया गया है, जो मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. मांडू में कुल 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त की गयी है. आपात स्थिति के लिए सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को रिजर्व इवीएम एवं वीवीपैट उपलब्ध कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है