रामगढ़ : आज राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित होंगे लिलेश्वर व रामेश्वर

वर्ष 2018 और 2019 में आतंक का पर्याय बने कुख्यात अपराधी व पीएलएफआइ का जोनल कमांडर बाजीराम महतो को 27 फरवरी 2019 को लिलेश्वर महतो एवं रामेश्वर भगत ने एनकाउंटर कर मार गिराया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2024 4:22 AM

रजरप्पा : रामगढ़ जिला के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर लिलेश्वर महतो एवं कुजू थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रामेश्वर भगत गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित होंगे. रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन द्वारा दोनों को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, लिलेश्वर महतो रजरप्पा, मांडू, पतरातू व रामगढ़ थाना में थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर रह चुके हैं. फिलहाल वह विशेष शाखा में पदस्थापित हैं.

रामेश्वर भगत फिलहाल रांची रेल में पदस्थापित हैं. वर्ष 2018 और 2019 में आतंक का पर्याय बने कुख्यात अपराधी व पीएलएफआइ का जोनल कमांडर बाजीराम महतो को 27 फरवरी 2019 को लिलेश्वर महतो एवं रामेश्वर भगत ने एनकाउंटर कर मार गिराया था. उन्होंने कई बड़े आपराधिक घटनाओं का भी उद्भेदन किया है. इसके कारण ही दोनों को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा.

Also Read: रामगढ़: रजरप्पा की बदली तस्वीर, कई कल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा है लाभ

बताते चले कि रामगढ़ जिला बनने के बाद पहली बार किसी पुलिस पदाधिकारी को राष्ट्रपति वीरता पदक मिलने जा रहा है. इससे रामगढ़ जिला वासियों एवं जिला व्यवसायियों में हर्ष है. इस संबंध में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक सुनीता चौधरी, जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो उर्फ डीएम, मुखिया किशुनराम मुंडा, अमृतलाल मुंडा, चित्रगुप्त महतो, राजीव जायसवाल, युगेश महतो, खुदीराम महतो, मनोज महतो, धनंजय पुटुस, दीनबंधु पोद्दार ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version