19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्माष्टमी पर निकाली शोभा यात्रा

यादव समाज द्वारा सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पटेलनगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी

भुरकुंडा. यादव समाज द्वारा सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पटेलनगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में लोग भगवान कृष्ण से जुड़े भजनों पर नाचते-गाते चल रहे थे. शोभा यात्रा बिरसा चौक, भुरकुंडा बाजार होेते हुए थाना मैदान पहुंची. लोग जय श्रीकृष्ण व जय यादव जय माधव का उदघोष कर रहे थे. थाना मैदान में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इससे पूर्व राधा-कृष्ण मंदिर में लोगों ने पूजा-अर्चना की. शोभा यात्रा में राधा, कृष्ण, सुदामा व वासुदेव की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही. शोभा यात्रा में गिरधारी गोप, अमरदीप यादव, हृदयानंद यादव, नेपाल यादव, धनंजय यादव, कन्हैया यादव, शंकर यादव, रामविलास यादव, सत्येंद्र यादव, संतोष यादव, धर्मेंद्र यादव, गोकुल यादव, संजय यादव, वीरेंद्र यादव, रामेश्वर गोप, प्रदीप यादव, सुरेंद्र यादव, शिव कुमार यादव, सत्येंद्र यादव, बैजनाथ यादव, विकास यादव, कारू यादव, कवि यादव, मुन्ना यादव, राजकुमार यादव, धर्मेंद्र यादव, मारकंडेय यादव, जितेंद्र यादव, अमर यादव, उपेंद्र यादव, बिंदेश्वर राय समेत कई लोग शामिल थे. दूसरी ओर, भुरकुंडा कोयलांचल व बासल क्षेत्र के मंदिरों व घरों में भी जन्माष्टमी मनायी गयी. भुरकुंडा बाजार ठाकुरबाड़ी मंदिर में धूमधाम से जनमाष्टमी मनी. .. नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की … रामगढ़. रामगढ़ शहर समेत इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूम-धाम के साथ मनायी गयी. मंदिरों व विभिन्न स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. शहर के किला मंदिर स्थित राधा कृष्ण मंदिर, चट्टी बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. साथ ही टीओपी मैदान में श्रीकृष्ण जन्मस्थलि पर स्व डॉ आरएस कुमार परिवार द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं ने निर्जला उपवास कर रात 12 बजे भगवान के जन्म के बाद उपवास तोड़ा. इस मौके पर मंदिरों व पूजा स्थलों पर भजन कीर्तन का आयोजन किया. साथ ही रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा जम कर आतिशबाजी की गयी. रात्रि में मंदिरों व पूजा स्थलों पर प्रसाद वितरण भी किया गया. ..कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर सजे, बच्चों ने धरे राधा कृष्ण के रूप पतरातू. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पतरातू क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है. मंदिरों में रंग-बिरंगे लाइट लगायी गयी हैं. कई मंदिरों पर अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया है. जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने श्री कृष्ण राधा की वेशभूषा धारण कर खूब मस्ती की. क्षेत्र के कई मंदिरों पर मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया . ..जन्माष्टमी पर दिगवार काली मंदिर में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन कुजू. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जन्माष्टमी पूजा समिति काली मंदिर दिगवार द्वारा काली मंदिर में 48 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. अखंड हरिकीर्तन को लेकर सोमवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें 251 कलश यात्री शामिल हुए. कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो शामिल हुए. इस दौरान श्री महतो ने फीता काटकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया. कलश यात्रा क्षेत्र का भ्रमण कर टूटी झरना मंदिर पहुंचा. जहां श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में जल भरा. इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने काली मंदिर परिसर पहुंचकर विधि पूर्वक कलशों को स्थापित किया. मौके पर मुख्य अतिथि मनोज कुमार महतो ने कहा की आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज के दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारियों का अंत कर लोगों को उनके अत्याचार से मुक्ति दिलायी थी. कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने मानव जाति को जो सीख दी है, यदि लोग उसका अनुसरण करें, तो सभी तरह के संकट दूर हो सकते हैं. कहा कि अगर कृष्ण के बताये मार्ग के अनुसरण पर चलें, तो मानव जाति का कल्याण संभव है. इधर ट्रांसपोर्ट नगर कुजू में जन्माष्टमी को लेकर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया. हरिकीर्तन में हरे राम हरे कृष्णा के मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. कलाश यात्रा में पंडित भूपनारायण पांडेय, यजमान महेश प्रसाद, अनु प्रसाद, लक्षमण प्रसाद, बिनोद कुमार कुशवाहा, राजेंद्र महतो, वार्ड पार्षद कुलदीप कुशवाहा, वार्ड पार्षद अर्जुन यादव, खेमलाल महतो, प्रताप कुशवाहा, मनोज गिरी, रोहन लाल, कुलदीप अमीन, नारायण यादव, बासुदेव महतो, दिलेश्वर कुशवाहा, सीताराम, कैलाश प्रसाद, विनोद कुशवाहा, उमेश प्रसाद, प्रदीप कुशवाहा, अरुण कुमार, विजय ठाकुर, भोला प्रसाद, सुखदेव प्रसाद, प्रीतम कुमार, अमित कुमार, राजेश प्रसाद, प्रेमचंद मुंडा, प्रेम कुमार पवन कुमार, सिकंदर कुमार महतो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें