फोटो फाइल : 19 चितरपुर के – मां दुर्गे की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते फोटो फाइल : 19 चितरपुर एल – जुलूस में शामिल हजारों रामभक्त फोटो फाइल : 19 चितरपुर एम – अखाड़ा में खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ी चितरपुर : चितरपुर में विजयादशमी का भव्य जुलूस शुक्रवार को मां चैती दुर्गा प्रतिमा के साथ निकाला गया. जिसमें हजारों की संख्या में रामभक्त अस्त्र – शस्त्र के साथ जुलूस में शामिल हुए. जानकारी के अनुसार चितरपुर के लहरी मुहल्ला, बाजार टांड़, जवाहर रोड, शिवालय रोड, चितरपुर चट्टी बाजार, सोनार टोला, मायल बाजार, काली चौक, मंडई, रजरप्पा मोड़, सहित अन्य जगह का भ्रमण किया. जुलूस में मां दुर्गे की प्रतिमा के साथ भगवान प्रभु श्रीराम, माता सीता, भगवान लक्ष्मण और वीर बजरंगबली का झांकी भी निकाला गया. इस दौरान विभिन्न अखाड़ों में समर्थन क्लब, सम्राट क्लब, मां दुर्गा, जागृति, ज्ञान, भगवा, कीर्तन, किसान, गंगा, श्रद्धानंद क्लब के खिलाड़ियों ने विभिन्न अखाड़ों में अस्त्र – शस्त्र का परिचालन किया. साथ ही शानदार ग्रुपिंग खेल और हैरतंगेज करतब दिखाया. जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हुए. साथ ही रामभक्ति में सराबोर लोग भक्ति गीतों पर नाचते झूमते रहे देर रात जलाशय में मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मौके पर पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी, पूर्व पार्षद पवन कुमार शर्मा, भानूप्रकाश महतो, किशोरी प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद वर्मा, बादल लहरी, रवींद्र प्रसाद वर्मा, अनिल प्रसाद, विनोद वर्मा, चंद्रशेखर पटवा, हर्ष चौधरी, विशाल वर्मा, करण वर्मा, विष्णु वर्मा, जनक साव, मुनिलाल साव, नटराज वर्मा, मिक्की चौधरी, डब्लू साहू, जयंत पोद्दार, सुजल शर्मा, निरंजन दांगी, नंदू पांडेय, राजेंद्र सोनार, किरण दांगी, नागेश्वर दांगी, राथो दांगी सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
विजयादशमी को निकला जुलूस
चितरपुर में विजयादशमी का भव्य जुलूस शुक्रवार को मां चैती दुर्गा प्रतिमा के साथ निकाला गया. जिसमें हजारों की संख्या में रामभक्त अस्त्र - शस्त्र के साथ जुलूस में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement