लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन करने पर ही सुधरेगी क्षेत्र की स्थिति
लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन करने पर ही सुधरेगी क्षेत्र की स्थिति
प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग)
सीसीएल के निदेशक तकनीकी हरीश दुहान ने शनिवार को अरगड्डा कोयला क्षेत्र की गिद्दी, गिद्दी सी, रैलीगढ़ा व सिरका परियोजना का निरीक्षण किया. मौके पर निदेशक तकनीकी हरीश दुहान ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में अरगड्डा क्षेत्र को 21 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है. क्षेत्र लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन करेगा, तभी इसकी स्थिति सुधर सकती है. क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा कोयला उत्पादन करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ना होगा. क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया जायेगा. अरगड्डा क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल है. क्षेत्र में परियोजना विस्तारीकरण के लिए कई योजनाएं बनायी गयी हैं. इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. अरगड्डा काजू बगान की नयी माइंस चालू करने के लिए कागजी प्रक्रिया चल रही है. यहां पर प्रत्येक वर्ष 40 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीसीएल को चालू वित्तीय वर्ष में 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है. हमें उम्मीद है अरगड्डा क्षेत्र इसमें अपेक्षा के अनुरूप अपनी भागीदारी निभायेगा. निरीक्षण के बाद निदेशक तकनीकी ने अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कोयला उत्पादन के लिए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. मौके पर सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक (सेल्स) अजीत सिंह, अरगड्डा जीएम संजय कुमार झा, डीके सिंह, राजीव कुमार सिंह, संजीव झा, गौरव तिवारी, उमाशंकर, संजय कुमार, पीओ आरके सिन्हा, जितेंद्र कुमार, एएन सिंह, श्रीकांत शर्मा, एसएन पांडेय, एसएन तिवारी, दिलीप कुमार, अयोध्या करमाली, अनिल कुमार, कैलाश कुमार, रामाशीष राम उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है