पुरस्कार वितरण के साथ पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी संपन्न
पुरस्कार वितरण के साथ पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी संपन्न
घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित वार्षिक पुष्प व सब्जी प्रदर्शनी का समापन पांच जनवरी को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि रामगढ़ डीसी चंदन कुमार, विशिष्ट अतिथि डीएफओ नीतीश कुमार, टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के महाप्रबंधक अनुराग दीक्षित ने विजेताओं को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि डीसी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हर वर्ष इस तरह के आयोजन में नये इनोवेशन देखने को मिलते हैं. इस तीन दिवसीय आयोजन में 54 स्टॉल के साथ सात फूड स्टॉल भी लगाये गये थे. कार्यक्रम में सैंड पेंटिंग, रंगोली, स्केच पेंटिंग, कलर पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट और आस -पास की नर्सरी के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डिवीजन के चीफ क्वायरी एबी राजेश पटेल, मजहर अली, मृणाल भद्रा, कंपनी व यूनियन के वरीय पदाधिकारी, कर्मचारी तथा समुदाय के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है