रेलवे कॉलोनी के आवासों को जल्द ठीक करे रेल प्रबंधन : मो ज्याउद्दीन
रेलवे कॉलोनियों के आवासों की जर्जर हालत को ठीक करने के लिए इसीआरकेयू ने विभिन्न फोरमों पर लगातार समस्याओं के समाधान के लिए अपनी बात रखते रहे हैं. इससे कई विशेष कार्य की स्वीकृति मिली. इसके बाद भी सभी कार्य आधे-अधूरे कर रुके हुए हैं जिससे रेलकर्मियों की समस्याएं बढ़ गयी है.
बरकाकाना : रेलवे कॉलोनियों के आवासों की जर्जर हालत को ठीक करने के लिए इसीआरकेयू ने विभिन्न फोरमों पर लगातार समस्याओं के समाधान के लिए अपनी बात रखते रहे हैं. इससे कई विशेष कार्य की स्वीकृति मिली. इसके बाद भी सभी कार्य आधे-अधूरे कर रुके हुए हैं जिससे रेलकर्मियों की समस्याएं बढ़ गयी है.
लॉकडाउन में थोड़ी राहत मिली, तो पिछले दिनों मंडल रेल प्रबंधक धनबाद के साथ हुई स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक में इसीआरकेयू बरकाकाना के शाखा सचिव सह एआइआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा तथा केंद्रीय कोषाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन ने रेल आवासों की मरम्मत के रुके कार्यों को जल्द पूरा करने की मांग जोरदार तरीके से रखी. इधर बारिश शुरू होते ही कमरे के अंदर छत के हिस्से टूट कर गिरने की प्रक्रिया बढ़ गयी है. बारिश का पानी कमरों में चूने लगा है.
अव्यवस्थित नाले के कारण जहां-तहां पानी जाम होने लगा है. जर्जर दरवाजे-खिड़कियों को बदलने का कार्य भी रुके रहने से और भी असुविधा होने लगी है. इन समस्याओं पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए इसीआरकेयू ने सभी संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी. रेल प्रशासन ने पहल करते हुए प्रशासन व यूनियन प्रतिनिधियों के बीच सोमवार को कंट्रोल कार्यालय सभागार में वर्ष की प्रथम इनफार्मल बैठक की. अध्यक्षता सहायक मंडल अभियंता मुकेश कुमार ने की. बैठक में सभी सदस्यों ने मास्क पहन कर सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का अनुपालन किया. मौके पर कर्मचारी पक्ष की बात रखते हुए मो ज्याउद्दीन ने सहायक मंडल अभियंता को विभिन्न मांगों से युक्त ज्ञापन सौंपा.
इसमें आवासीय समस्याओं के अतिरिक्त रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुसार ट्रैकमैन को वंचित लाभ देने तथा उच्च ग्रेड पे में रिक्त पदों को भरते हुए पदोन्नति देने, रेनकोट आपूर्ति करने, कार्य व रेलपथ विभाग के खलासी हेल्पर को पदोन्नति देने, लॉकडाउन में बाहर फंसे रेलकर्मियों के वेतन भुगतान नियमानुसार करने आदि की मांग शामिल है.
वर्षा ऋतु में जहरीले जीव-जंतुओं से बचाव के लिए कॉलोनियों के स्ट्रीट लाइट ठीक करने सहित सभी इंजीनियरिंग कर्मचारियों के बीच फिर से मास्क और हैंड सैनिटाजर वितरित करने का अनुरोध किया. बैठक के बाद ट्रैफिक कॉलोनी के आवासों का संयुक्त निरीक्षण कर सहायक मंडल अभियंता को समस्याओं से अवगत कराया गया. मौके पर ओपी शर्मा, राकेश रंजन सिंह, आरएन पासवान, पीडब्ल्यूआइ मणिकांत, आइओडब्ल्यू विनय कुमार, विद्युत फोरमैन एमसी देवघरिया, स्वास्थ्य निरीक्षक जीबी दास, अशर्फी प्रसाद आदि शामिल थे. बैठक के बाद सभी ने रेल आवासों का संयुक्त सर्वेक्षण किया. सहायक मंडल अभियंता ने अति जर्जर आवासों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत करने का भरोसा दिलाया.