16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम स्वराज यात्रा से लोगों में नयी चेतना जगेगी : शहजादा

जीव गांधी पंचायती राज संगठन ग्राम सभाओं को अधिकार दिलाने के लिए यात्री चलायी जा रही है.

रजरप्पा . राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ग्राम सभाओं को अधिकार दिलाने के लिए यात्री चलायी जा रही है. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष शांतनु मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम स्वराज यात्रा शनिवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचा. जहां सर्वप्रथम सभी ने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना की. तत्पश्चात यात्रा कोईहारा, रजरप्पा प्रोजेक्ट, मायल, सिद्धू कानू नगर, मारंगमरचा सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया. श्री मिश्रा ने लोगों से मिलकर पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस यात्रा से लोगों में एक नयी चेतना जगेगी. साथ ही इस यात्रा के माध्यम से लोग अपने हक और अधिकार समझ पायेंगे. श्री मिश्रा ने कई जगह सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी कई गांव विकास से वंचित है. जबकि पंचायती राज व्यवस्था में लोगों को कई अधिकार मिले हैं. मौके पर राजेंद्रनाथ चौधरी, जका उल्लाह, एहसान उल्लाह, सागर महतो, धीरेंद्र सिंह, जय कुमार अग्रवाल, कमलेश महतो, मो सुलेमान, गगन करमाली, टिंकू साव, बलराम साहू, दिगंबर गुप्ता, प्रकाश करमाली, संतोष सोनी, मंजू जोशी, अजीत करमाली सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें