बड़कीपोना – रजरप्पा वाशरी रेलखंड में रेलवे रैक के चार पहिये बेपटरी
बड़कीपोना - रजरप्पा वाशरी रेलखंड में रेलवे रैक के चार पहिये बेपटरी
रजरप्पा. रजरप्पा वाशरी में कोयला लेने पहुंचे रेलवे रैक के चार पहिये बेपटरी हो गये. इस संबंध में मंगलवार को सीसीएल रजरप्पा वाशरी के सुरक्षा विभाग ने रजरप्पा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. बताया जाता है कि बड़कीपोना – रजरप्पा वाशरी रेलखंड में तीन फरवरी को दोपहर 3:15 बजे कोयला लेने के लिए रेलवे रैक जा रहा था. इसी बीच, रेलगाड़ी के दो ट्रॉलियों के बीच एक लकड़ी का स्लीपर (पीएससी) डाल दिया गया. इससे रेलवे रैक की एक बोगी के चार चक्के रेलवे ट्रेक के नीचे उतर गये. इस घटना से रजरप्पा वाशरी प्लांट को लगभग डेढ़ लाख की क्षति हुई है. उधर, इस मामले को लेकर रेलवे व सीसीएल वाशरी प्रबंधन ने जांच की, तो इसमें पता चला कि कुछ लोगों ने जान कर इस घटना को अंजाम दिया है. महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने बताया कि घटना को लेकर सुरक्षा विभाग को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. उधर, सूत्रों ने बताया कि रेलवे रैक से कोयला चोरी करने को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन खाली रैक में ही यह घटना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है