रजरप्पा में सैकड़ों बच्चों का हुआ मुंडन संस्कार
रजरप्पा में सैकड़ों बच्चों का हुआ मुंडन संस्कार
रजरप्पा. रजरप्पा मंदिर में शुक्रवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. लगभग 50 हजार से अधिक भक्तों ने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा – अर्चना की. विवाह और मुंडन तिथि को लेकर यहां अहले सुबह तीन बजे से ही झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल से विभिन्न वाहनों से श्रद्धालु रजरप्पा मंदिर पहुंचने लगे थे. यहां भैरवी – दामोदर के संगम स्थल में स्नान कर कतारबद्ध होकर मां भगवती देवी की पूजा – अर्चना की. देखते ही देखते श्रद्धालुओं की कतार मंदिर परिसर से क्यू कॉम्प्लेक्स, यज्ञ मंडप, स्टैंड होते हुए वन विभाग के रेस्ट हाउस तक पहुंच गया. भक्तों ने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा – अर्चना की. यहां बकरे की बलि दे कर सैकड़ों बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया. मंदिर प्रक्षेत्र में दर्जनों जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में शीतल पेय की व्यवस्था की गयी है. भक्तों की कतार लगने वाले जगह में नेट लगाया गया है. जिससे भक्तों को चिलचिलाती धूप में राहत मिल सके. उधर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने के कारण मंदिर प्रक्षेत्र में दिनभर चहल – पहल बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है