रजरप्पा कोल डिपो के समीप आठ मवेशियों की मौत, दहशत

रजरप्पा कोल डिपो के समीप आठ मवेशियों की मौत, कामगारों और ग्रामीणों में दहशत

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:28 PM

रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट के कांटा घर कोल डिपो-43 के समीप पांच मवेशियों की मौत हो गयी. इससे यहां आस-पास के ग्रामीणों और कामगारों में दहशत है. उधर, कोइहारा गांव के लोगों ने कहा है कि पिछले कई वर्ष से डंपिंग यार्ड में आग लगी हुई है. इससे यहां जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. बुधवार शाम गाय चरने के क्रम में कांटा घर के समीप पहुंच गयी. यहां एक-एक कर सभी मवेशियों ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व भी यहां तीन मवेशियों की मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार, कोइहारा गांव के रामचंद्र महतो की एक गाय, सखीचरण महतो की चार गाय सहित कई किसान के मवेशियों की मौत हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन को कई बार इसकी सूचना दी गयी है, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गयी है. उधर, कई अधिकारी जहरीली गैस के रिसाव से इनकार कर रहे हैं. बताते चले कि इसी के समीप कांटा घर और चालान घर बना हुआ है. कई कामगारों का कहना है कि बारिश होने के बाद और रात में गैस का रिसाव अत्यधिक होता है. इससे आवागमन और ड्यूटी करने में भी परेशानी होती है. कई कामगारों ने सांस लेने में दिक्कत होने और सीने में दर्द होने की भी बात कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version