रजरप्पा में कला प्रवाह का आयोजन, कलाकारों ने बांधा समां

रजरप्पा में कला प्रवाह का आयोजन, कलाकारों ने बांधा समां

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:45 PM
an image

प्रतिनिधि, रजरप्पा

मां छिन्नमस्तिका धार्मिक न्यास समिति के सहयोग से रजरप्पा मंदिर परिसर में बुधवार को दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव कला प्रवाह का आयोजन किया गया. न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा एवं संगीत नाटक अकादमी के प्रतिनिधि डॉ संजय ने किया. सचिव श्री पंडा ने भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाने के लिए संगीत नाटक अकादमी के कार्यों की सराहना की. उन्होंने आगे भी इस तरह के आयोजन जारी रखने को कहा. अकादमी के प्रतिनिधि डॉ संजय ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति में कला एक पवित्र साधना है और ईश्वर तक पहुंचने का सुगम मार्ग है. उन्होंने कहा कि कला समरस समाज की स्थापना के लिए भी जरूरी है. कला व्यक्ति को संवेदनशील इंसान बनाने का माध्यम है. कला हमारे यहां हमेशा से ईश्वर को रिझाने और ईश्वर की प्रार्थना का माध्यम रहा है. कार्यक्रम के पहले दिन झारखंड के ध्रुपद गायक पंडित अभिराम पाठक ने अपनी गायकी से समां बांध दिया. इनके साथ पखावज पर बोकारो के पंडित रामवचन पाठक उर्फ पंडित बच्चनजी महाराज, हारमोनियम पर पंडित श्याम गोस्वामी, तानपूरा पर अनंदिता पाठक, अनुपमा पाठक व शिवानी कुमारी ने साथ दिया. झारखंड की सौमी सेन बोस व दल द्वारा कथक नृत्य, इंद्रवती नाट्य समिति, मध्य प्रदेश द्वारा काली नाच एवं भवेश छऊ नृत्य कला केंद्र, देवरीडीह, सरायकेला के कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. मंच संचालन उदघोषिका भारती ओझा ने किया. मीडिया समन्वयक अरुण कुमार पाठक ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन बिहार के राधामोहन मिश्र व दल विद्यापति संगीत, कोलकाता की रीना जेना ओड़िसी नृत्य, बिहार के चुहरमल शक्ति आराधना विवाह प्रसंग, नारी उद्गार संस्थान के कलाकार सलहेस नाच व मानभूमि झूमर एकेडमी, पुरुलिया के विस्वदेव महतो व दल झूमर नृत्य प्रस्तुत करेंगे. अध्यक्ष डॉ संध्या पुरेचा की पहल पर देश के सिद्धपीठ और शक्तिपीठों में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version