मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा के साथ नववर्ष की शुरुआत
मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा के साथ नववर्ष की शुरुआत
रजरप्पा. रजरप्पा मंदिर में नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लगभग 50 हजार से अधिक भक्तों ने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा के साथ नववर्ष की शुरुआत की. सुबह तीन बजे से ही झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालु रजरप्पा मंदिर पहुंचने लगे थे. भैरवी नदी में स्नान के बाद भक्तों ने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना की. भक्तों ने मां भगवती से नये वर्ष में अपने परिवार, समाज, राज्य और देश की सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की. भक्त जय मां छिन्नमस्तिके, जय माता दी के जयकारे लगाते रहे. उधर, पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं व पर्यटकों ने भैरवी-दामोदर संगम स्थल पर नौका विहार का आनंद लिया. उधर, नव वर्ष को लेकर कई वीआइपी भी रजरप्पा मंदिर पहुंचे और मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना की. रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार सहित कई अधिकारियों ने पूजा की. उपायुक्त व एसपी ने सुरक्षा और विधि व्यवस्था का जायजा लिया. सुरक्षा और विधि व्यवस्था में चितरपुर सीओ दीपक मिंज, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय तैनात थे. उधर, मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं व पर्यटकों ने गर्मकुंड में स्नान किया. मंदिर प्रक्षेत्र की मनोरम वादियों के बीच पिकनिक का आनंद लिया. लोगों ने अपने परिजनों व दोस्तों के साथ वनभोज का लुत्फ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है