प्रतिनिधि, रजरप्पा रजरप्पा थाना क्षेत्र की बड़कीपोना पंचायत अंतर्गत जान्हे टुंगरी में बुधवार को दो पक्ष के कुछ लोगों में हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि डाड़ी टुंगरी निवासी मुकेश कुमार अपने परिजनों के साथ जान्हे स्थित अपने खेत में कुआं खुदाई का काम कर रहा था. इस बीच, दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने निर्माण कार्य का विरोध किया. इससे यहां दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इस दौरान मुकेश कुमार कुआं में गिर गया. उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मुकेश की मां दशमी देवी व चाचा ईश्वर महतो को भी चोट लगी है. उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के बाद यहां तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सदलबल घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. उधर, देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीण रजरप्पा थाना पहुंचे. इस दौरान घायल के पिता किशुन महतो ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. आवेदन में कहा कि तीन अप्रैल को उसके पुत्र, बहू, पत्नी, मेरा भाई ईश्वर महतो व मजदूर अपने खेत में कुआं खुदाई का कार्य कर रहे थे. इसी बीच, जान्हे कॉडी चट्टान निवासी सुफीयान रज्जा, जियाउल हक, रफिका खातून ने मेरे पुत्र के साथ धक्का -मुक्की की. उनलोगों ने कहा कि कुआं किसके आदेश पर खोद रहे हो. यह पूरी जमीन हमलोग की है. जान से मारने के उद्देश्य से हमारे पुत्र को अर्द्धनिर्मित कुआं में फेंक दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. पत्नी दशमी देवी का भी दायां पैर टूट गया. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जियाउल हक (पिता मुबारक हुसैन), सुफीयान रज्जा (पिता जियाउल हक) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. उधर, बड़कीपोना गांव में बुधवार रात भर पुलिस प्रशासन के अधिकारी व बड़ी संख्या में जवान तैनात रहे. उकसाने वालों को चिह्नित कर मामला दर्ज करें : इस मामले को लेकर रजरप्पा थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें एसडीओ आशीष गंगवार, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, चितरपुर सीओ दीपक, थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय व पंकज कुमार शामिल थे. बैठक में बड़कीपोना के ग्रामीण शामिल थे. अधिकारियों ने सभी से घटना की जानकारी ली. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस तरह के मामले में उकसाने वालों को चिह्नित कर 107 का मामला दर्ज करें. जो व्यक्ति कुछ देर के लिए कानून को हाथ में लेगा, उसकी पूरी जिंदगी जेल में कटेगी. अगर किसी के पास अवैध हथियार है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें. मौके पर पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी, अमृतलाल मुंडा, मुखिया अरविंद सिंह, चंद्रशेखर पटवा, रमेश दांगी, शंभु कुमार, उप मुखिया परवेज आलम, मदन पासवान, मो अलाउद्दीन, लुमनाथ महतो, अमृत कुमार मौजूद थे.
कानून हाथ में लेंगे, तो जेल में कटेगी जिंदगी : एसडीओ
मारपीट में एक युवक गंभीर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement