23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए प्रत्याशी के अंगरक्षक ने रजरप्पा थाना में दर्ज कराया मामला

एनडीए प्रत्याशी के अंगरक्षक ने रजरप्पा थाना में दर्ज कराया मामला

दुलमी. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के अंगरक्षक दशरथ सिंह ने रजरप्पा थाना में मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि 20 नवंबर को एनडीए प्रत्याशी श्रीमती चौधरी दोपहर तीन बजे दुलमी प्रखंड के बूथ 182 और 183 का निरीक्षण कर रही थीं. इसी बीच, कुल्ही गांव निवासी रवि कुमार, अशोक कुमार, बबलू कुमार, यतन महतो, नीतीश कुमार, पोटमदगा गांव निवासी संतोष कुमार महतो, मुरामकला निवासी देवानंद महतो एवं 100 से अधिक अज्ञात लोगों ने प्रत्याशी के विरुद्ध अमर्यादित शब्दों के साथ गाली -गलौज की. प्रत्याशी पर हमला कर मॉब लिंचिंग करने का प्रयास किया. इसके बाद सहयोगी सुरक्षाकर्मी विकास कुमार सिंह की मदद से प्रत्याशी को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया गया. उपरोक्त नामजद और अन्य व्यक्तियों ने मेरा और सहयोगी सुरक्षा कर्मी का हथियार लूटने का प्रयास किया. इसी बीच, हमलोगों ने किसी तरह प्रत्याशी को बाहर निकाला. रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें