राज्य मंत्री से सिरका मेगा परियोजना के संबंध में की बातचीत

राज्य मंत्री से सिरका मेगा परियोजना के संबंध में की बातचीत

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 10:03 PM

गिद्दी (हजारीबाग). बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो व चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने दिल्ली में कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे से मुलाकात कर उन्हें 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांडू विधायक निर्मल महतो ने काजू बगान खदान, अरगड्डा क्षेत्र की सिरका मेगा परियोजना व कुजू क्षेत्र की पुंडी परियोजना को पुन: संचालित कराने की मांग की. हजारीबाग क्षेत्र की बसंतपुर, कोतरे-धनिया साइडिंग तक लगभग तीन हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. रैयतों को नौकरी व मुआवजा भुगतान कराने की मांग की. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी, पकरी, बरवाडीह, बादम, चट्टी बरियातू आवंटित कोयला खनन क्षेत्र के संदर्भ में भी बातचीत की. उन्हें सभी मांगों से अवगत कराया. कोयला राज्य मंत्री ने इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया. उधर, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान से भी विधायकों ने बातचीत की. मांडू विधायक निर्मल महतो ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मांडू विधायक सभा क्षेत्र के मांडू, विष्णुगढ़ व डाड़ी में फूड प्रोसेसिंग प्लांट निर्माण कराने की मांग की. प्रदेश वित्त विषय पर दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में चतरा विधायक जनार्दन पासवान, निर्मल महतो, आलोक कुमार चौरसिया व रोशनलाल चौधरी ने भाग लिया. इसमें विभिन्न प्रदेश के कई विधायक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version